कल्याण पूर्व विधानसभा सीट से चार दिग्गजों ने भरा नामांकन

कल्याण : कल्याण पूर्व विधासनसभा में सोमवार को एक के बाद एक उम्मीदवारों ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन फार्म भरा जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या आम जनता को झेलनी पड़ी ।

पुष्पलता पूर्णाक फार्मेसी के चेयमैन डॉ.विशाल ने दीपावली की देशवासियों को दी शुभकामनाएं

बताते चले कि कल्याण पूर्व विधानसभा राजनीतिक महकमे में सबसे आगे चल रहा है यहां से भाजपा की अधिकृत उम्मीदवार सुलभा गणपत गायकवाड़ ने अपना नामांकन दाखिल किया उसके पश्चात महेश गायकवाड़ ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपना नामांकन दाखिल किया, इस बीच पूर्व में चक्किनाका से काटेमानिवली नाका तक ट्रैफिक जाम लगा रहा इनके पश्चात शिवसेना(उद्धव गुट) के धनंजय बोडारे ने भी दल बल व गाजे बाजे के साथ अपना उम्मीदवारी फार्म भरा । इनके ठीक पीछे कांग्रेस के सचिन पोटे भी अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए ड प्रभाग कार्यालय पहुचे जहां पर उन्होंने अपक्ष उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन फार्म भरा । वही प्रहार जनशक्ती पक्ष व परिवर्तन महाशक्ती के अधिकृत उम्मीदवार शैलेश राममूर्ती तिवारी ने भी शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है । इनके मैदान में आने से पूर्व की राजनीति में भूचाल आ गया है कोई भी उम्मीदवार किसी से कम नही है इसकी वजह से जीत किसकी झोली में आएगी यह बता पाना मुश्किल हो गया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट