भिवंडी पश्चिम में रियाज़ आज़मी का नामांकन

हजारों समर्थकों की भीड़ ने दिखाई समाजवादी ताकत

भिवंडी। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन, भिवंडी पश्चिम की 136 विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रियाज़ आज़मी ने हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। उनकी नामांकन यात्रा की शुरुआत हजरत दरगाह दीवान शाह बाबा की मजार पर चादर पेश कर की गई। इसके बाद यह यात्रा साहिल होटल, बीएसएनएल एक्सचेंज, धामणकर नाका से होते हुए मंगल भवन, चुनाच कार्यालय  पर पहुंची। रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं, जो समाजवादी पार्टी के लाल-हरे झंडे और प्ले कार्ड लिए हुए उत्साहित नजर आईं। जहां-जहां से रैली गुजरी, वहां समाजवादी पार्टी के झंडे की छटा बिखरी हुई थी। समर्थकों का उत्साह इतना ऊंचा था कि नामांकन रैली का माहौल जीत की रैली जैसा प्रतीत हो रहा था। इस मौके पर सपा प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आज़मी, समाजवादी पार्टी के भिवंडी पर्यवेक्षक उमैर जलाल, पूर्व नगर सेवक फराज बहाउद्दीन बाबा, रियाज शेख, मुनवर शेख सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं ने गगनभेदी नारों के साथ अपनी एकजुटता और समर्थन का प्रदर्शन किया। रियाज़ आज़मी के नामांकन से भिवंडी पश्चिम में समाजवादी पार्टी की मजबूत उपस्थिति और चुनावी उत्साह चरम पर नजर आ रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट