उम्मीदवारी दाखिल करने पर महायुति के अधिकृत उम्मीदवार विश्वनाथ भोईर की प्रतिक्रिया
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Oct 29, 2024
- 71 views
कल्याण कार्यकर्ताओं का अटूट समर्थन
कल्याण । 138-कल्याण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना, भाजपा, राकांपा, रिपाई महायुति के आधिकारिक उम्मीदवार, निवर्तमान विधायक विश्वनाथ भोईर ने मंगलवार को जोरदार शक्ति प्रदर्शन के साथ अपनी उम्मीदवारी दाखिल की। इस अवसर पर सैकड़ों कार्यकर्ता एवं समर्थक शामिल हुए।
राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक बार फिर अपना विश्वास दिखाया और कल्याण पश्चिम विधान सभा के लिए विश्वनाथ भोईर की उम्मीदवारी की घोषणा की। जिसके बाद विश्वनाथ भोईर ने भारी भीड़ की मौजूदगी में जुलूस निकालकर अपनी उम्मीदवारी दाखिल की ।
कल्याण पश्चिम के खड़कपाड़ा चौक से एक विशाल रैली निकाली गई. खडकपाड़ा चौक से अमृत पार्क, डीसीपी ऑफिस चौक होते हुए मुंबई यूनिवर्सिटी चौक तक एक भव्य जुलूस निकाला गया। इस मौके पर ढोल ताशे, ब्रास बैंड का अलार्म और विश्वनाथ भोईर आगे बढ़ो, महायुति की जीत हो, शिव सेना जिंदाबाद के जोरदार नारे भी लगाये गये ।
इस अवसर पर जिला प्रमुख गोपाल लांडगे, राकांपा उपाध्यक्ष प्रमोद हिंदुराव, रिपेन वरिष्ठ नेता अन्ना रोकाडे, उपनेता सुश्री विजयताई पोटे, शहर प्रमुख रवि पाटिल, महिला जिला संगठक सुश्री छायाताई वाघमारे, प्रकाश मुथा, भाजपा वरिष्ठ संवाददाता अर्जुन भोईर, सभा आयोजक/मा. संवाददाता संजय पाटिल, मयूर पाटिल, प्रभुनाथ भोईर, महिला उपजिला आयोजक नितु कोटक, महिला शहर आयोजक नेत्रा उगले, उपनगर प्रमुख मोहन उगले, दुर्योधन पाटिल, विद्याधर भोईर, सुनील वेले, अंकुश जोगदंड, सुनील खारुक, विजय देशेकर, नितिन माने, नरेंद्र कामत, माननीय नगरसेवक महेंद्र गायकवाड़, जयवंत भोईर, गणेश जाधव, गोरख जाधव, अरविंद पोटे, नीलेश शिंदे, माननीय पार्षद श्रीमती वैशाली विश्वनाथ भोईर, श्रीमती। शालिनी वेले, श्रीमती हर्षाली थविल, श्रीमती वीना जाधव, श्रीमती प्रियंका भोईर, विधानसभा संयोजक श्रेयस समेल, प्रशांत भामरे, युवा सेना के संयुक्त सचिव प्रतीक पेनकर, युवा सेना भिवंडी लोकसभा विस्तारक सुचेत दामरे, युवा सेना शहर प्रमुख सुजीत रोकड़े, दिनेश निकम, अजय सावंत सहित महायुति के प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।
रिपोर्टर