
भिवंडी पुलिस ने चाकू-छुरा के साथ तीन संदिग्धों को किया गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 01, 2024
- 143 views
भिवंडी। भिवंडी शहर में अपराध रोकथाम के तहत की जा रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्थानीय पुलिस ने तीन संदिग्ध लोगों को चाकू और धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को आशंका है कि ये लोग किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। तीनों के खिलाफ शस्त्र प्रतिबंध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, आदर्श आचार संहिता के कारण शहर में कड़ा बंदोबस्त लागू है। इसके तहत सभी प्रमुख प्रवेश द्वारों पर चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं, जहां पुलिस बल और आचार संहिता पथक लगातार निगरानी कर रहे हैं। गलियों और प्रमुख चौराहों पर पुलिस गश्त भी तेज कर दी गई है और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी जारी है।
पुलिस ने बताया कि मीट पाडा के रहने वाले रशीद अब्दुल खलीद मोमिन (39) को कल्याण रोड के आसबीबी चौक से धारदार हथियार के साथ पकड़ा गया। रशीद को 8 जून 2024 से एक वर्ष के लिए तड़ीपार किया गया था लेकिन आदेश का उल्लंघन कर वह शहर में घूमता पाया गया। दूसरी ओर, नारायण कंपाउंड निवासी गौरशंकर गोविन्द प्रसाद पांडे, जिसे दो वर्ष के लिए तड़ीपार किया गया था, हनुमान टेकरी रोड पर चाकू लेकर घूमता हुआ पकड़ा गया। पांडे को भी बिना अनुमति शहर की सीमा में प्रवेश करने और हथियार रखने के आरोप में हिरासत में लिया गया।
इसके अलावा, कोनगांव पुलिस ने भिवंडी-कल्याण रोड पर हुडाई शोरूम के सामने रवि रघुनाथ राठौड़ (21) को चाकू के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, राठौड़ रात में कोई बड़ा अपराध करने की योजना बना रहा था। तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय हथियार कायदा के तहत मामले दर्ज कर गिरफ्तारियां की गई है। पुलिस की इस सख्ती से शहर में अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है, और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नागरिकों में संतोष का माहौल देखा जा रहा है।
रिपोर्टर