भिवंडी में यादव समाज का भव्य गोवर्धन पूजा और दीपावली स्नेह सम्मेलन

भिवंडी। यादव समाज भिवंडी द्वारा 3 नवंबर को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। राधाकृष्ण विद्यालय प्रांगण, अंजूरफाटा में शाम 5 बजे से शुरू होने वाले इस आयोजन में गोवर्धन पूजा, दीपावली स्नेह सम्मेलन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और स्नेह भोज शामिल होंगे। यह आयोजन समाज के लिए आपसी स्नेह और एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यादव संघ मुंबई के अध्यक्ष अजय सीताराम यादव होंगे जो इस विशेष अवसर पर समाज के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। साथ ही यादव समाज के अन्य प्रमुख सदस्य और बड़ी संख्या में लोग इस आयोजन में हिस्सा लेंगे।

संस्था के अध्यक्ष डॉ. एन. एल. यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि गोवर्धन पूजा भगवान कृष्ण की शक्ति और उनकी भक्तों की रक्षा की भावना को याद दिलाती है।उन्होंने सभी समाज के सदस्यों से अपील की कि वे इस अवसर पर शामिल होकर आयोजन को सफल बनाएं और सामूहिक उत्सव का आनंद लें।

कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं:

शुभारंभ: गोवर्धन पूजा

सांस्कृतिक प्रस्तुतियां: बच्चों और युवाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम

स्नेह भोज: समाज के सभी लोगों के लिए मिलन समारोह

यादव समाज का यह आयोजन आपसी भाईचारे और समर्पण की भावना को मजबूत करने का प्रयास है। सभी को कार्यक्रम में शामिल होकर दीपावली का यह विशेष उत्सव यादगार बनाने का आग्रह किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट