
पत्रकार की घर पर खड़ी बाइक में अचानक लगी आग जलकर हुआ खाक
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Nov 01, 2024
- 98 views
संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)--बुधवार की देर रात दैनिक जागरण की पत्रकार सुमित कुमार सिंह अपनी बाइक घर के बरामदे में खड़ा किए हुए थे की अचानक आग लग गई और बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। आग लगने के बाद पूरा परिवार जग गया लेकिन आगे इतनी तेज थी कि चाह करके भी कोई व्यक्ति उसके समीप नहीं जा सका न बुझा सका। आग की तेज लपटों के कारण दीवाल की छत भी फट गई। घर का पूरा वायरिंग इनवर्टर और बगल में रखें फ्रिज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान भी जल गए। सुमित कुमार सिंह ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है की आग कैसे लगी लेकिन घर में रखे सामानों का भारी नुकसान हुआ है।
रिपोर्टर