
कैमूर पुलिस को बड़ी सफलता एक महिला सहित 18 साइबर अपराधी गिरफ्तार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Nov 04, 2024
- 204 views
साइबर अपराधियों के पास से 41 मोबाइल,34 सिम,7 एटीएम सहित कागजात जब्त
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर- पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है मोहनिया में छापेमारी कर 18 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें 17 पुरुष व एक महिला बताई जाती है इनके पास से 41 मोबाइल फोन,7 एटीएम,34 सिम भी बरामद किए गए हैं।
कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को जब भभुआं साइबर पुलिस द्वारा साइबर पोर्टल का अवलोकन किया जा रहा था तब जानकारी हुआ कि कुछ मोबाइल नंबरों के द्वारा कर्नाटक एवं अन्य राज्यों में लोन देने के नाम पर साइबर धोखाधड़ी की जा रही है। जिसका कंप्लेंट कर्नाटक राज्य से साइबर पोर्टल पर दर्ज करवाया गया है तकनीकी जांच एवं विश्लेषण से अपराध कर्मियों को जिला के मोहनियां में रहने की पता चली।साइबर थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित करने के साथ घटनास्थल पर पहुंची तो कुछ लोग फोन पर बात कर रहे थे और पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। जिसके बाद कैमूर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार साइबर अपराधी कन्नड़ भाषा में बातचीत कर ठगी का काम करते हैं साइबर अपराध करने के आरोप में 18 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें 17 पुरुष एवं एक महिला है। पूछताछ करने पर पता चला कि 15 अपराधी कर्नाटक के एवं तीन अपराधी बिहार के रहने वाले हैं। अभियुक्तों से पूछताछ करने पर पता चला कि इस गैंग का दो मास्टरमाइंड है कर्नाटक ग्रुप का मुखिया वेंकटेश जी है जो कर्नाटक एवं साउथ राज्यों से लोगों को साइबर धोखाधड़ी करने के लिए बिहार लाता है। बिहार ग्रुप का मुखिया कौशल कुमार जो नालंदा जिला का रहने वाला है फरार चल रहा है।
रिपोर्टर