
136 भिवंडी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क सुधार के मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे रियाज़ आज़मी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 04, 2024
- 252 views
भिवंडी। भिवंडी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र 136 से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रियाज़ आज़मी को लेकर की जा रही अटकलें पूरी तरह गलत साबित हुई हैं। रियाज़ आज़मी ने समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह 'साइकिल' पर पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा की है। सोमवार शाम नामांकन वापस लेने की समय सीमा समाप्त होते ही उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया।
रियाज़ आज़मी ने इस मौके पर कहा कि कुछ विरोधी सांप्रदायिक पार्टियों के उम्मीदवार 29 अक्टूबर से यह अफवाह फैला रहे थे कि समाजवादी पार्टी इस विधानसभा क्षेत्र में चुनाव नहीं लड़ेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अफवाहें झूठी थीं, क्योंकि विरोधी पार्टियों को समाजवादी पार्टी से डर है। उन्होंने आरोप लगाया कि ये पार्टियां बेबुनियाद बातें फैलाकर चुनाव में जीत दर्ज करने की नापाक साजिश रच रही थीं। मगर अब उन्हें निराशा ही हाथ लगी है और जनता ने उनकी साजिश को पहचान लिया है।
रियाज़ आज़मी ने कहा कि समाजवादी पार्टी जनता को साथ लेकर पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है और उन्हें जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ बाहरी उम्मीदवार सांप्रदायिक पार्टियों के इशारों पर शहर को बर्बाद करने की साजिश में शामिल हैं। लेकिन भिवंडी की जनता इन चेहरों को अच्छी तरह पहचानती है और 20 नवंबर को अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल करके इन्हें करारा जवाब देगी।
रियाज़ आज़मी ने बताया कि उनकी लड़ाई शहर और समुदाय विरोधी ताकतों से है, जो भिवंडी को खंडहर बनाने और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि शहर के स्कूल और अस्पताल बदहाल स्थिति में हैं,अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं और बस स्टॉप खंडहर में तब्दील हो चुके है। भ्रष्टाचार अपने चरम पर है और आम जनता को बुनियादी सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने अपने प्राथमिक उद्देश्यों को स्पष्ट करते हुए कहा कि वे शहर की सभी बुनियादी समस्याओं को हल करना चाहते हैं और शिक्षा, स्वास्थ्य तथा बुनियादी ढांचे में सुधार लाना उनकी पहली प्राथमिकता है। रियाज़ आज़मी ने बताया कि वे पिछले दो वर्षों से इस क्षेत्र में सक्रिय हैं और चुनाव की घोषणा से पहले ही जनसमस्याओं को सुलझाने,दस्तावेज़ों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और स्वास्थ्य एवं शिक्षा क्षेत्र में काम कर चुके हैं। उनका कहना है कि जनता के समर्थन से वे इन सुधारों को और अधिक प्रभावी तरीके से लागू करेंगे ताकि भिवंडी के निवासियों को उनका मूलभूत अधिकार मिल सके। जनता भी उनके साथ मजबूती से खड़ी है और उनकी कोशिशों को सराह रही है। इस अवसर पर पूर्व सपा शहर अध्यक्ष अब्दुला अंसारी, पूर्व नगरसेवक फहराज बाबा, रियाज शेख, मुन्वर शेख सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद थे।
रिपोर्टर