
170 ग्राम गांजा के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार अग्रिम कार्रवाई जारी
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Nov 04, 2024
- 152 views
कैमूर- जिला के कुदरा थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के सकरी मोड़ से 172.12 ग्राम गांजा के साथ एक धंधेबाज को किया गया गिरफ्तार। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया, कि थाना प्रशासन द्वारा नशे व नशेड़ियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिस क्रम में थाना प्रशासन को गुप्त सूचना मिला की एक व्यक्ति द्वारा थाना क्षेत्र के सकरी मोड़ के समीप मादक पदार्थ गांजा का बिक्री किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि हेतु थाना अध्यक्ष के निर्देश में अपर थाना अध्यक्ष अक्षय कुमार व एस आई प्रियंका कुमारी के द्वारा दलबल के साथ मौके पर पहुंच छापेमारी किया गया,
जिस क्रम में उक्त स्थल से जिला के करमचट थाना क्षेत्र अंतर्गत पाली ग्राम वासी मिनिस्टर प्रसाद पिता स्वर्गीय बादशाह कहार के पास से मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया जिस जुर्म में व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जिसके विरुद्ध कुदरा थाना कांड संख्या 415/24 दिनांक 04.11.2024 मामला दर्ज कर अग्रिम करवाई किया जा रहा है। मादक पदार्थ गांजा का वजन 172.12 ग्राम है साथ ही धंधेबाज के पास से 1005 रुपए नगद भी जप्त किया गया है।
रिपोर्टर