बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में किया रोड शो
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Nov 04, 2024
- 26 views
संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)- बिहार में हो रहे उप चुनाव का हॉटसीट माने जाने जाने वाले रामगढ़ विधानसभा को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है।बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव के रोड शो में बाइक सवारों व चार पहिया वाहनों के बीच तीन किलोमीटर लम्बे काफिला में शामिल कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला । सोमवार को आठ बजे के बाद ही पार्टी के कार्यकर्ता व इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता अपने वाहन से पार्टी का झंडा लिए आने लगे । साढ़े ग्यारह बजे के बाद तेजस्वी यादव का काफिला जीटी रोड कुल्हड़िया स्थित आनंदलोक होटल से कर्मनाशा बाजार पहुंचा ।वहां से चेहरियां देवहलिया होते हुए रामगढ़ से पंजराव के लिए रवाना हो गया । तेजस्वी यादव बाजारवासियों का हांथ जोड़कर अभिवादन करते देवहलिया के लिए रवाना हो गए। रोड शो में तेजस्वी यादव के साथ बक्सर सांसद सुधाकर सिंह, अब्दुल बारी सिद्दीकी, संजय यादव राज्यसभा सदस्य ,कामरान खान गोविंदपुर विधायक ,राजेश गुप्ता सासाराम विधायक ,विजय मंडल दिनारा विधायक, सुखदेव यादव, जहानाबाद विधायक ,शंभू यादव विधायक, मधु कुमारी प्रदेश प्रवक्ता ,शक्ति यादव प्रदेश प्रवक्ता, सरिका जयसवाल प्रदेश प्रवक्ता, अनवर आलम पूर्व विधायक आरा, एवं राजद प्रत्याशी अजीत कुमार सिंह एवं चंचला सिंह युवा नेत्री के साथ राजद कार्यकर्ता एवं समर्थक भारी संख्या में उपस्थित रहे।
रिपोर्टर