बिहार में विकास के लिए कमल का बटन दबा कर एनडीए के प्रत्याशी को जिताना होगा-- उपेंद्र कुशवाहा

संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती (कैमूर)-- रामगढ़ के उपचुनाव में उपेंद्र कुशवाहा दुर्गावती में सोमवार को स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के सावठ गांव में एक जन सभा की। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा की आप अपने भविष्य और विकास के विषय में सोच समझकर वोट करें तभी आप का विकास होगा! इसके लिए आप सभी को कमल छाप पर बटन दबाकर 13 नवंबर को होने वाले रामगढ़ विधानसभा के उपचुनाव मे कमल छाप पर बटन दबाकर पूर्व विधायक रहे अशोक कुमार सिंह को जिताना होगा! एवं उपेंद्र कुशवाहा सहित एनडीए  के हाथों को मजबूत करना होगा! साथ ही उपेंद्र कुशवाहा ने जन संवाद से भी उनकी समस्याओं को जाना एवं समस्याओं के निदान के लिए हर तरह से प्रयासरत  रहने की  बात कही! सभा में मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि जो परिवार वाद कर रहे हैं वह तो बेल पर है ।कार्यक्रम में मौजूद राज्य सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने राजद को अपने को आड़े हाथों  लेते हुए कहा कि भला वैसे लोग क्या कर सकते हैं जो बेल पर  है! उन्हें तो समाजवाद से मतलब नहीं परिवारवाद से रिश्ता है भला ऐसे लोगों को वोट देना कितना दुर्भाग्यपूर्ण है!  जिन्हें घर परिवार ही दिखाई देता हो तो भला वैसे लोग आपका भविष्य कैसे संभाल सकते हैं!कार्यक्रम का संचालन रामजस कुशवाह ने किया

इसके अलावा ग्रामीणों में शामिल पूर्व मुखिया अशरफ अली मनोज कुशवाहा आदि लोगों ने अपने विचारों को रखा मौके पर जितेंद्र पटेल, सुभाष चंद्रवंशी, चौधरी बसंत पटेल,  कई लोग मौजूद रहे!इसके अलावे उपेंद्र कुशवाहा द्वारा धनेछा डीह,  बिछिया, नुआव देवहलिया  सिसोडा पहुच कर भी लोगो से रूबरू होते हुए भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह  के लिए कमल छाप पर बटन दबाने की अपील की! साथ ही मंच पर भाजपा के वरिष्ठ नेता  अभय सिंह, पूर्व विधायक भरत बिन्द भी मौजूद रहे!

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट