बेगमपुरा रीयल स्टेट के नये ब्रांच का हुआ उद्घाटन

 संवाददाता गोल्डन पाण्डेय की रिपोर्ट 

भगवानपुर (कैमूर)--  प्रखंड क्षेत्र मुण्डेश्वरी धाम के समीप मुंडेश्वरी मोकरी पथ पर आशा वाटिका के पास बेगमपुरा रीयल स्टेट प्राईवेट लिमिटेड के नये ब्रांच का उद्घाटन  किया गया। नये कार्यालय का उद्घाटन बेगमपुरा रीयल स्टेट के फाउंडर विष्णु कुमार भुषण के द्वारा फिता काटकर किया गया। कार्यक्रम मे जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लोग पहुचें तथा कंपनी से आम लोगों को मिलने वाले सुविधाओं के बारे मे जानकारी प्राप्त किया। कंपनी के फांउडर विष्णु कुमार भुषण ने बताया कि हमारे कंपनी के द्वारा ग्राहकों को भाड़े पर दुकान एवं फ्लैट भी उपलब्ध कराया जाता है तथा कंपनी के माध्यम से जमीन खरीदने पर ग्राहक को कंपनी की ओर से जमीन पर कब्जा तथा दाखिल खारिज कराकर दिया जाएगा।मौके पर  सुधीर सिंह,विक्की सिंह पटेल, डॉ रामप्रवेश सिंह, रमाकांत सिंह, अभय सिंह,हरिद्वार दास, शाहनवाज हुसैन, विनय श्रीवास्तव, कुंदन कुमार, प्रभु प्रसाद, अशोक सिंह, प्रफुल्ल पासवान, विनोद सिंह, पीतांबर कुमार, अयोध्या कुमार, प्रियांशु कुमार,सुरेंद्र कुमार गुप्ता, ओमप्रकाश रोशन,संतन कुमार सिंह, संतलाल राम सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट