
चेंबर पर सो रहे 54 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर अपराधियों ने कि हत्या
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Nov 05, 2024
- 200 views
मृतक का भी है आपराधिक इतिहास कुछ दिन पहले ही जेल से निकला हुआ था
संवाददाता सिगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
चैनपुर(कैमूर)- थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के सिवान में चेंबर पर रात्रि में सो रहे 54 वर्षीय व्यक्ति की अपराधियों ने गोली मार कर की हत्या। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ शिव शंकर कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व में मोटर स्टार्टर को लेकर मृतक के चचेरे भाई से बहस हो गया था जहां मृतक ने चचेरे भाई को स्टार्टर देने से मना कर दिया था, जिस वजह से घटना को अंजाम दिये जाने की बात सामने आ रहा है। मृतक स्वर्गीय झगरू सिंह का पुत्र सुग्रीव कोइरी उम्र लगभग 54 वर्ष ग्राम सोनबरसा थाना चैनपुर जिला कैमूर की पत्नी शशि कला देवी के द्वारा हरेंद्र सिंह व नागेंद्र सिंह पिता सिपाही सिंह दोनों मृतक के चचेरे भाई हैं, जिनके विरुद्ध नामजद मामला दर्ज कराया गया है। मृतक के पत्नी के आप के आधार पर तत्काल कार्यवाई करते हुए चैनपुर थाना अध्यक्ष विजय कुमार एवं अपर थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार के द्वारा आरोपी हरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर जब घर की तलाशी लिया गया तो उसके घर से एक देशी राइफल दो भागों में खुला हुआ,315 बोर का 13 जिंदा कारतूस व छः पीस खोखा बरामद किया गया। इसके पूर्व मृतक के पास से भी एक 315 बोर का खोखा एक लकड़ी का बट हैंड गार्डन बरामद किया गया वहीं शव के पास भी एक 315 बोर का खोखा बरामद किया गया है। मृतक का शव को पंचनामा कर भभुआं सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। इधर चैनपुर प्रशासन द्वारा हर बिंदु पर जांच किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो मृतक का भी आपराधिक इतिहास रहा है और कुछ दिन पहले ही जेल से छुटकारा आया हुआ था।
रिपोर्टर