
प्रशिक्षु वरीय उपसमाहर्ता सह प्रखंड विकास पदाधिकारी भगवानपुर ने ली छठ घाटों की जायजा
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Nov 05, 2024
- 93 views
संवाददाता गोल्डन पांडेय की रिपोर्ट
भगवानपुर(कैमूर)- प्रशिक्षु वरीय उपसमाहर्ता सह प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रेया कुमारी ने ली भगवानपुर में छठ घाटों की जायजा। आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर सभी शासन प्रशासन सक्रिय दिखें। प्रशिक्षु वरीय उप समाहर्ता सह प्रखंड विकास पदाधिकारी भगवानपुर श्रेया कुमारी, थाना प्रभारी उदय कुमार व भगवानपुर पंचायत के मुखिया उपेंद्र पांडेय ने भगवानपुर के सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान, श्रेया कुमारी ने मुखिया उपेंद्र पांडेय को साफ-सफाई के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। यह कदम छठ पूजा के अवसर पर घाटों पर स्वच्छता और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है । इस निरीक्षण का उद्देश्य छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण प्रदान करना है। इसके अलावा, अधिकारियों व जनप्रतिनिधियो के द्वारा घाटों पर प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छ पानी, शौचालय, टेंट, सुरक्षा आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं
रिपोर्टर