
भिवंडी में महाविकास आघाड़ी ने किया चुनावी वादों का ऐलान
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 08, 2024
- 397 views
रईस कासम शेख ने दिया जनता को समर्थन का भरोसा
भिवंडी। महाराष्ट्र में चुनावी सरगर्मी के बीच महाविकास आघाड़ी (एमवीए) ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है, जिसमें जनता को आकर्षित करने के लिए पाँच बड़े चुनावी वादे शामिल किए गए हैं। भिवंडी पूर्व विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी (सपा) उम्मीदवार रईस कासम शेख ने शुक्रवार को एक पत्रकार परिषद में इन वादों का विस्तार से ब्योरा दिया। कार्यक्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के सांसद सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
एमवीए का संकल्प पत्र: महिलाओं, किसानों और युवाओं पर फोकस ::::
एमवीए ने अपने घोषणापत्र में जनता के लिए प्रमुख पांच गारंटी दी है: :::
1. महिलाओं को आर्थिक सहायता और मुफ्त बस यात्रा: महिलाओं को हर महीने 3,000 रुपये की सहायता राशि देने और राज्य परिवहन बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा का वादा।
2. किसानों की कर्ज माफी और प्रोत्साहन राशि: किसानों का 3 लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया जाएगा और नियमित कर्ज चुकाने वाले किसानों को 50,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
3. बेरोजगार युवाओं के लिए भत्ता: बेरोजगार युवाओं को 4,000 रुपये मासिक भत्ते का आश्वासन।
4. आरोग्य बीमा योजना: सभी नागरिकों को 25 लाख रुपये तक का आरोग्य बीमा प्रदान किया जाएगा।
5. जातिगत जनगणना और आरक्षण सीमा में वृद्धि: जातिगत जनगणना कराई जाएगी और आरक्षण की सीमा को 50% से अधिक करने का संकल्प लिया गया है।
संविधान की सुरक्षा और जनहित की प्रतिबद्धता ::::
रईस कासम शेख ने इस अवसर पर कहा, "संविधान की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है, इसे कोई खतरा नहीं आने देंगे। मेरी लड़ाई विचारधारा के साथ है, किसी व्यक्ति विशेष से नहीं।" उन्होंने आगे बताया कि भिवंडी पूर्व क्षेत्र में सड़कें, स्कूल और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए व्यापक कार्य किए गए हैं, जिसके कारण जनता का उन्हें पूरा समर्थन प्राप्त हो रहा है।
कांग्रेस और सपा के वरिष्ठ नेताओं की गैरमौजूदगी बनी चर्चा का विषय ::::
हालांकि कार्यक्रम में एनसीपी और शिवसेना (यूबीटी) के कई वरिष्ठ नेता शामिल थे, लेकिन कांग्रेस के प्रमुख पदाधिकारियों की अनुपस्थिति ने अटकलों को जन्म दे दिया है। साथ ही, समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे, जिससे पार्टी के भीतर संभावित अंतर्कलह की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं।
रईस शेख का जनता को भरोसा: विकास और समानता के लिए काम करेंगे:::::
रईस शेख ने पत्रकार परिषद में बताया कि उनके प्रयासों से हिंदू और मुस्लिम समाज का उन्हें बराबर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि यदि महाविकास आघाड़ी की सरकार बनती है, तो जनता को इन योजनाओं का लाभ जरूर मिलेगा। इस अवसर पर एनसीपी के सांसद सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा, शिवसेना (यूबीटी) के भिवंडी शहर प्रमुख प्रसाद पाटिल, पूर्व महापौर इमरान खान, और कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता विशे सर सहित कई अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
महाविकास आघाड़ी के इस संकल्प पत्र के साथ ही चुनावी माहौल में हलचल मच गई है। जनता के बीच इन वादों को लेकर चर्चा हो रही है, और यह देखना होगा कि महाविकास आघाड़ी इस समर्थन को वोटों में कैसे बदल पाती है।
रिपोर्टर