अज्ञात महिला का शव बरामद प्रशासन कर रही जांच

संवाददाता जैनेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट 

कुदरा (कैमूर)- थाना क्षेत्र अन्तर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल खंड पुसौली रेलवे स्टेशन से कुछ दूर रेलवे ट्रैक के पास से अज्ञात महिला का शव हुआ बरामद प्रशासन कर रही जांच। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पुसौली रेलवे स्टेशन से पूरब डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के रेल ट्रैक के समीप स्थानीय लोगों के द्वारा एक महिला का शव देखा गया जिसकी सूचना रेल प्रशासन सहित स्थानीय थाना प्रशासन को दिया गया। महिला की मौत की वजहों का जानकारी नहीं हो पाया। मौके पर पहुंच थाना प्रशासन द्वारा शव को कब्जे में लेते हुए  पंचनामा कर अन्त्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआं भेज दिया गया। महिला का उम्र लगभग 35 वर्ष का अनुमान लगाया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट