
रामगढ़ विधानसभा में मिथिलेश तिवारी का प्रचार अभियान जारी
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Nov 11, 2024
- 55 views
दुर्गावती संवाददाता श्यामसुंदर पांडेय
कैमूर- बक्सर लोकसभाए में प्रत्याशी रहे मिथिलेश तिवारी ने रामगढ़ के उपचुनाव में NDA समर्थित भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह के समर्थन में देवहलिया, दुर्गावती, विदामनचक, सुल्तानपुर, सिसौडा, कोटसा, कल्याणपुर, जलदहा इत्यादि जगहों पर धुआं धार चुनावी सभा कर लोगों से भारी मतों से अशोक कुमार सिंह को विजयी बनाने का आग्रह कर रहे हैं। तिवारी ने कहा कि आपका एक वोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के एवम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करेगा एवं बिहार सहित रामगढ़ के विकास में सहयोग करेगा जबकि चारा चोर एवं परिवादियों पर भी चोट करेगा।
तिवारी ने कहा कि आप सब के एक गलती से आप लोगो को गाली बाज एवं लाठी बाज सांसद मिल गया है उस गलती को सुधारने का मौका है जिससे रामगढ़ की जनता को चूकना नहीं चाहिए। भाजपा की जीत रामगढ़ की जीत होगी अगर दूसरा कोई गलती से भी जीता तो परिवारवाद एवं भ्रष्टाचारवाद का जीत होगा। स्वच्छ, सुंदर एवं विकसित रामगढ़ बनाने के लिए भाजपा को वोट करने की जरूरत है ।विगत 4 वर्षों में रामगढ़ बहुत पीछे जा चुका है अब पुनः विकास के रास्ते पर वापिस लाना है । जब लोकसभा चुनाव में मैने कहा कि बक्सर का विकास वाराणसी के तर्ज पर मैं करूंगा तो वर्तमान सांसद ने कहा कि मैं अमेरिका एवं लंदन बना दूंगा मैं तो हार कर भी बक्सर के विकास के लिए प्रयासरत हूं जबकि सांसद आरोप प्रत्यारोप, गाली गलौज, लाठी मारने की बात कर रहे हैं तो इस बार इनलोगों के चक्कर में पड़ने की आवश्यकता नहीं है। सभा में बोलते हुए परशुराम तिवारी ने कहा कि अब रामगढ़ की जनता जग चुकी है और परिवादियों के जाल में फंसने वाली नहीं है बल्कि एनडीए के उम्मीदवार अशोक सिंह के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार है।मौके पर अनिल दुबे, सत्येंद्र सिंह, राजू सिंह, दुर्गेश चौबे, विरेंद्र गुप्ता इत्यादि लोग मौजूद थे।
रिपोर्टर