रामपुर प्रखंड में पैक्स अध्यक्षों का नामांकन हुआ प्रारंभ

संवाददाता सुचित पाण्डेय की रिपोर्ट 

रामपुर (कैमूर)-- प्रखंड के किसान सभागार भवन में प्रखंड बिकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी दृष्टि पाठक, थाना अध्यक्ष अनीश कुमार के देखरेख में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को तीन पैक्स अध्यक्षों के प्रत्याशी द्वारा नामांकन पर्चा दाखिल किया गया। पैक्स निर्वाचन2024 में प्रखंड क्षेत्र के कुल 6 पैक्स का चुनाव होना है जिसमें कुडारी, जलालपुर,खरेंदा,बेलाॅव, बड़का गांव, पसाई में पैक्स में अध्यक्ष पद हेतु चुनाव होना है। जिसमें पहले दिन तीन प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया। जिसमें जलालपुर पैक्स से अजय तिवारी उर्फ बड़े लाल तिवारी हजारों समर्थकों के साथ बेलाॅव बाजार से प्रखंड मुख्यालय तक नारा लगाते  हुए नामांकन पर्चा दाखिल किया। तत्पश्चात अपने समर्थकों के साथ शिव मंदिर में जाकर माथा टेका। उन्होंने बताया कि जनता का सेवा करना मेरा पहला कर्तव्य होगा, किसानों की जो समस्या है उसका निदान अपने स्तर से करने का प्रयास करूंगा। वही अपने दल बल के साथ बड़का गांव पंचायत के पैक्स अध्यक्ष प्रेम कुमार पांडेय उर्फ बबुल पांडेय ने लगभग तीन हजार समर्थकों के साथ फूल माला से सुसज्जित होकर अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन के बाद शिव मंदिर पर माथा टेक बताया कि अपने पंचायत के जनता के लिए मैं जी जान से तैयार रहता हूं, खाद बीज के साथ-साथ हर छोटे बड़े किसानों मजदूर के दुख सुख में शामिल रहता हूं मेरे साथ उमड़ा जन सैलाब यह साबित कर रहा है।वही बेलाॅव पैक्स अध्यक्ष पद  से वकील सिंह अपने समर्थकों के साथ नामांकन पर्चा दाखिल किया, प्रखंड विकास पदाधिकारी दृष्टि पाठक ने बताया कि प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज को बारीकी से जांच कर नामांकन किया गया। थाना अध्यक्ष अनीश कुमार ने बताया कि नामांकन स्थल से 200 मीटर की दूरी पर दो बैरिकेड बनाया गया जहां पुलिस बल्कि तैनाती की गई थी और धारा 144 लागू किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट