पैक्स अध्यक्ष पद के प्रत्याशी लाल बिहारी सिंह के समर्थकों ने निकाली बाइक रैली उमड़ा जन सैलाब

संवाददाता सुचित पाण्डेय की रिपोर्ट 

रामपुर (कैमूर)--  रामपुर प्रखंड  के बेलाॅव पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद के प्रत्याशी लाल बिहारी सिंह के समर्थन ने लगभग 300 सौ बाइक पर सवार  हो कर समर्थकों ने पुरे पंचायत का किया भ्रमण लाल बिहारी सिंह के लिए मांगा जन समर्थन, मोटरसाइकिल में तेल किसने डलवाया पूछे जाने पर समर्थकों ने बताया की लाल बिहारी सिंह के लिए हम लोग खून पसीना एक करने वाले में से हैं तेल स्वयं भरवा कर अपने खर्चे से इनका प्रचार कर रहे हैं, क्योंकि हम लोगों के सुख-दुख में यह शामिल होते हैं पैक्स अध्यक्ष पद के प्रत्याशी लाल बिहारी सिंह ने बताया  कि हम अपने सच्चे दिल से अपने जनता  को ही भगवान मानते हैं और जनता का आशीर्वाद रहेगा तो यह बेटा का बीजय भी होगा

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट