80 वर्षीय अधिवक्ता कुमार लाल शरण सिंह के निधन पर अधिवक्ताओं में शोक

 कैमूर-- दिनांक 10 में 2025 को जिला अधिवक्ता संघ भभुआं कैमूर के महासचिव मंटू पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिलाअधिवक्ता संघ भभुआं कैमूर वरीय अधिवक्ता 80 वर्षीय कुमार लाल शरण सिंह का तबीयत खराब हो जाने के कारण दिनांक 10.05. 2025 को 3:00 बजे भोर में इलाज के दौरान सदर अस्पताल भभुआं में उनका निधन हो गया। उनके निधन के खबर की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल भभुआं में संघ के अध्यक्ष रविंद्र नाथ चौबे, महासचिव मंटू पाण्डेय, उपाध्यक्ष अनिल कुमार, कोषाध्यक्ष अजीत कुमार पूर्व महासचिव ओम प्रकाश, पूर्व महासचिव गिरीश कुमार श्रीवास्तव, वरीय अधिवक्ता प्रसून कुमार मिश्रा, रमेश प्रसाद उदय सिंह काफी संख्या में अधिवक्ता गण सदर अस्पताल पहुंचे उनके पार्थिव शरीर को शव वाहन से  उनके गांव पहुंचाया गया। अधिवक्ता कुमार लाल शरण सिंह बिहार स्टेट बर काउंसिल पटना में दिनांक 5 अप्रैल 1977 को सदस्य बने थे, उसके बाद सासाराम व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में 1977 में ही काम करना चालू किया। फिर दिनांक 27 अगस्त सन 1994 को जिलाअधिवक्ता संघ भभुआं कैमूर के सदस्य बने उनके निधन हो जाने के कारण जिला अधिवक्ता संघ भभुआं कैमूर के अधिवक्ताओं में शोक की लहर पैदा हो गई। महासचिव मंट पाण्डेय ने बताया कि कुमार लाल शरण सिंह अधिवक्ता के निधन पर दिनांक 13मई सन 2025 दिन मंगलवार को जिलाअधिवक्ता संघ भभुआं कैमूर की अधिवक्ता गण न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे न्यायिक कार्य नहीं करेंगे उसी दिन संघ भवन के सभागार में सुबह 9:00 बजे शोक सभा का आयोजन किया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट