अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत महादलित बस्ती में किया गया सेवा शिविर का आयोजन

कैमूर-- जिला के कुदरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत घटांव पंचायत के पट्टी गांव दलित बस्ती में अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत किया गया शिविर का आयोजन। संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के द्वारा बताया गया, कि बिहार सरकार द्वारा जारी बिहार महादलित विकास मिशन के तहत हर टोला, हर परिवार, हर सेवा हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। बिहार सरकार द्वारा दलित महादलित वर्ग के लिए जारी योजनाओं का लाभ जिन घरों तक नहीं पहुंच पाया है,उन घरों तक पहुंचाने के लिए बचनबद्ध है। यदि जिस किसी के पास भी आवास, रोजगार गारंटी कार्ड, वृद्धा पेंशन, स्वास्थ्य कार्ड, राशन कार्ड, पानी, बिजली, बच्चों की शिक्षा, बस्ती में नाली, गली, की व्यवस्था नहीं पहुंच पाया हो उस संदर्भ में जानकारी प्रदान किया जा सकता है। शिविर में सभी विभागों से संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे, जिनके द्वारा उचित लाभार्थियों को चिन्हित कर समस्याओं का समाधान किया गया। साथ ही दर्जनों लोगों को स्वास्थ्य कार्ड, राशन कार्ड, रोजगार गारंटी कार्ड इत्यादि प्रदान किया गया।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट