आपसी कहा सुनी में चली गोली एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

कैमूर--जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत कुदरा भभुआं रोड मामुली कहासुनी में चली गोली एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल। मिली जानकारी के अनुसार कुदरा थाना क्षेत्र के राम डिहरा ग्रामवासी जितेन्द्र गुप्ता उम्र लगभग 42 वर्ष पिता महावीर साह जो वर्तमान में नगर पंचायत कुदरा स्थित चकिया मुहल्ला में न्यू गुप्ता इंटर प्राइजेज गृह निर्माण सामग्री की दुकान चलाते हैं। वही जिला के सोनहन थाना क्षेत्र अंतर्गत तरहनी ग्राम निवासी लड्डू सिंह पिता जितेन्द्र सिंह वर्तमान में नगर पंचायत कुदरा भभुआं रोड में अजित सिंह के मकान में किराए पर रहता है, जो की बालू गिट्टी का व्यापारी हैं दोनों के बीच काफी दिनों से मित्रवत व्यवहार है। घायल जितेंद्र गुप्ता के पिता महावीर साह के द्वारा सोमवार देर शाम मामला दर्ज करने हेतु थाना प्रशासन को दी गई लिखित आवेदन के अनुसार। रविवार देर शाम लड्डू सिंह ने  दुरभाष के माध्यम से जितेन्द्र गुप्ता को अपने मकान पर बुलाया जिसके बाद गोली मार दिया। घटना की सूचना पर स्थल पर पहुंच परिजनों द्वारा घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा तत्काल इलाज करने के बाद समुचित इलाज हेतु स्थानांतरित कर दिया गया। थाना प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यक्ति के कनपटी के बगल में दो छारा लगा है तो गले के पिछले भाग में एक छारा लगा हुआ है, घायल की स्थिति में सुधार है। परिजनों द्वारा दी गई लिखित आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट