भगवानपुर पुलिस ने शराब के नशे में दो शराबियो को गिरफ्तार कर भेजा जेल
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Nov 13, 2024
- 83 views
संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
भगवानपुर(कैमूर)-- पुलिस ने शराब के नशे में दो शराबियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल जिस संदर्भ में भगवानपुर थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिला की शराबी शराब पीकर हंगामा किया हुआ है तत्काल पुष्टि के लिए गश्ती टीम को मौके पर भेजा गया जहां शराबियों ने नजर गाड़ी को आते देख कर भागने की कोशिश किया लेकिन पुलिस के जवानों के द्वारा दौड़कर गिरफ्तार कर लिया गया प्रशासन ने पूछताछ किया तो अपना नाम (1)रवि कुमार पिता लक्ष्मण प्रसाद सकीम देवजंगी थाना देव, जिला औरंगाबाद बिहार (2)प्रदीप राम पिता विक्रमा राम सकीम सीओ थाना भभुआ बिहार भगवानपुर पुलिस के द्वारा लगातार मध्य निषेध के विरुद्ध छापामारी चल रहा है वही दोनों शराबियों को भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल करने के बाद भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया
रिपोर्टर