विधानसभा के मद्देनजर किया गया फ्लैग मार्च

जिला संवाददाता संदिप कुमार की रिपोर्ट 

कैमूर-- रामगढ़ विधानसभा के मद्देनजर मतदान की पूर्व संध्या के अवसर पर रामगढ़ बाजार में प्रशासन, पुलिस,केंद्रीय पुलिस बल आदि के साथ पैदल मार्च किया गया। इस पैदल मार्च में अश्व दस्ता, वज्र दस्ता, क्विक रिस्पांस फोर्स, अश्रु गैस सहित अन्य सभी प्रकार के दंगा निरोधी बल शामिल थे।प्रशासन और पुलिस के पैदल मार्च में जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक,उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सभी थाना के थाना अध्यक्ष,केंद्रीय पुलिस बल के कमांडेंट,सहायक कमांडेंट सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे। मौके पर मौजूद जिला पदाधिकारी ने बताया कि रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।चुनाव के दौरान अवैध एवं गैर लोकतांत्रिक प्रक्रिया अपनाने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। पुलिस और प्रशासन की तैयारी पूरी है। मददाताओं से पक्षपात रहित एवं भय मुक्त होकर मतदान करनेकी अपील की गई है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रामगढ़ विधानसभा के उपचुनाव के मध्येनजर पर्याप्त संख्या में मतदान केंद्रों पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई है।पूरे विधानसभा क्षेत्र को कई भागों में बांटकर सभी सेक्टर और जोनल पदाधिकारी के साथ भी पर्याप्त संख्या में जिला पुलिस बल और केंद्रीय पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।जिले का कोई भी मतदान केंद्र चार स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के तहत काम कर रहा है।चुनाव के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा।


जिला पदाधिकारी द्वारा सुबह में ही प्रेस कांफ्रेंस करके रामगढ़ विधानसभा के मतदाताओं से अपील की गई है कि वे शांतिपूर्वक,निष्ठा के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।सभी मतदाताओं से जिला प्रशासन ने अपील किया है कि वे भय मुक्त, पक्षपात रहित तथा निडर होकर अपने मतदान का प्रयोग करें, प्रशासन और पुलिस सदैव उनके साथ है। उन्होंने निर्वाचन आयोग के विभिन्न नियमों का हवाला देते हुए विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया है कि जिनका नाम रामगढ़ विधानसभा के मतदाता सूची में नहीं है वे अविलंब विधानसभा का क्षेत्र खाली कर दें,अन्यथा उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चुनाव में प्रतिभा कर रहे सभी दलों के उम्मीदवारों से अनुरोध किया है कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप ही सभी दलों के प्रतिनिधि मतदान के दिन व्यवहार करेंगे।स्वयं उम्मीदवार अथवा उनके प्रतिनिधि के बारे में निर्वाचन आयोग का दिशा निर्देश बिल्कुल स्पष्ट है,इसका अनुपालन  करने की आवश्यकता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट