
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न चप्पे चप्पे पर रही प्रशासन की नजर
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Nov 13, 2024
- 87 views
संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)--रामगढ़ विधानसभा का उप चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है।कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।सुबह 7:00 से पहले ही निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मॉक पोल कराया गया था। मॉक पोल के दौरान कुल 13 मतदान केंद्रों जिसमें दो बी यू,6 सी यू और 8 वीवीपेट शामिल है,तकनीकी कारणों से बदले गए। जबकि एक्चुअल पोल के दौरान अभी तक छह मतदान केंद्रों जिसमें एक बी यू, एक सी यू और 6 वीवीपेट शामिल है, तकनीकी कारणों से बदला गया है। जो भी मशीन बदली गई हैं उसमें निर्वाचन आयोग के प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल रखा गया है।इस उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्क रहा।सुबह 4:00 से ही जिला पदाधिकारी स्वयं कंट्रोल रूम में बैठकर सभी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट से पल-पल की खबर लेते दिखे। जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने स्वयं भी कई मतदान केंद्रों का भ्रमण किया। विभिन्न मतदान केंद्रों पर वृद्ध,विकलांग और महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी।मतदान केंद्रों पर स्काउट गाइड के वॉलिंटियर्स द्वारा वृद्ध और दिव्यांगजनों को मतदान करने में सहयोग प्रदान भी किया गया। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की भारी भीड़ देखी गई। मतदाताओं ने पंक्तिबद्ध एवं अनुशासित होकर अपनी बारी का प्रतीक्षा करते दिखे।जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक मतदान केंद्र पर न्यूनतम सुविधाओं का विकास किया गया था जिसमें दिव्यांगजन,वृद्ध आदि को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी।
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से प्रतिबद्ध दिखे।कई संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अश्व रोही दस्ता द्वारा भी मतदान केंद्रों की निगहबानी की गई। अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ द्वारा भी अश्व रोही दस्ता के साथ विभिन्न क्रिटिकल बूथ का निरीक्षण किया गया।प्रशासन के होम वर्क का बेहतर परिणाम सामने आया है। कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
संध्या 5:00 बजे तक अनुमानित वोटिंग 52.40% था।अभी मतदान का समय शेष बचा था।बूथ नंबर 57 एवम् 58 पर कतिपय कारणों से मतदान का बहिष्कार किया गया।जिला प्रशासन द्वारा मतदान करवाने का अथक प्रयास किया गया ज।
इस उप चुनाव में 294 मतदान केंद्र में से 147 मतदान केंद्रों का लाइव वेब कास्टिंग किया जा रहा था।जिसे कंट्रोल रूम में बैठकर सूक्ष्मता से अवलोकन किया गया।एक एक पिंक मतदान केंद्र,आदर्श मतदान केंद्र और pwd मतदान केंद्र बनाया गया था।
जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा बढ़ चढ़कर मतदान में भाग लेने के लिए रामगढ़ के मतदाताओं को तथा शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करवाने के लिए पुलिस प्रशासन सहित पूरी मशीनरी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
रिपोर्टर