चैनपुर नगर पंचायत हाटा में पूर्व समाजसेवी एवं चिकित्सक का मना द्वितीय पूण्यतिथि समारोह,
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Nov 13, 2024
- 59 views
संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
भंडारा में हजारों लोगों को कराया गया प्रसाद ग्रहण
चैनपुर (कैमूर)-- प्रखण्ड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में चर्चित एवं सुखियों में रहने वाले समाजसेवी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ दक्ष प्रजापति उपाध्याय उर्फ जमुना जी के द्वितीय पूण्यतिथि समारोह उनके निवास हाटा में आयोजित की गई । जो कि श्रृद्धांजलि कार्यक्रम का शुरूआत शांति पाठ और सुंदर पाठ के साथ विद्वान पंडित के स्तुति से शुभारंभ किया गया । इसके बाद पहुंचने वाले लोगों ने उनके तैले चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । और उनको नमन किया । इस मौके पर हाटा नगर पंचायत के चेयरमैन रमेश जायसवाल , अनिल केसरी, ईंट भट्टा संघ के अध्यक्ष ध्रुव नारायण सिंह, जिला परिषद सदस्य मनी सिंह , राजू सोनी, डिंपल जायसवाल , अजय मिश्रा , मनोहर पाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया । वक्ताओं ने कहा कि डॉ दक्ष प्रजापति उपाध्याय उर्फ जमुना जी ने एक समाजसेवी, संघर्षशील , वरिष्ठ चिकित्सक के रूप में विख्यात थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में रहकर समाज का काफी सराहनीय कार्य किया। चिकित्सक के रूप में काफी लोगों को निशुल्क ईलाज करके नया जीवन देने का काम किया है। जिससे एक ओर गरीबों, असहाय एवं निम्न वर्गों को काफी कल्याण हुआ है। ऐसे व्यक्ति से लोगों को प्रेरणा लेना चाहिए । जिन्होंने समाज में रहकर सभी को हक अधिकार दिलाने का काम किया है । इस मौके पर स्वगीर्य डॉ दक्ष प्रजापति उपाध्याय उर्फ जमुना जी के पुत्र शम्भू शरण उपाध्याय, दिलीप कुमार उपाध्याय, संदीप कुमार उपाध्याय और प्रदीप कुमार उपाध्याय के अलावा उनका पूरा परिवार उपस्थित होकर सराहनीय योगदान दिया है। कार्यक्रम के अंत में भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें हाटा के अलावा आसपास से हजारों लोगों ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया । उनसे आशीर्वाद लेकर उनके मार्गदर्शन में चलने का संकल्प लिया ।
रिपोर्टर