युवा समाजसेवी अमरेश सिंह ने पैक्स अध्यक्ष पद के लिए भरा नामंकन
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Nov 13, 2024
- 96 views
कैमूर-- प्राथमिक कृषि साख समिति पैक्स चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया प्रथम चरण के लिए बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निर्देश पर 11 से 13 नवंबर तक होगा नामांकन तथा 26 नवंबर को भभुआ की 20 पंचायतों में होगा मतदान - पंचायत जागेबरांव से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए युवा समाज सेवी अमरेश सिंह ने आज प्रखंड कार्यालय पर अपने समर्थकों के साथ जाकर नामांकन पर्चा भरा। मिली जानकारी के अनुसार अमरेश सिंह मूलतः ग्राम बाघी के रहने वाले है पहली बार चुनाव लड़ रहे अमरेश सिंह के कारण पंचायत जागेबरांव ज़िले के सबसे बड़ी हॉट सीट पैक्स अध्यक्ष पद के लिए बन चुकी है। एक तरफ लगातार 15 सालों से ग्राम जागेबरांव के मुकेश सिंह जीतते आ रहे हैं तो वही दूसरी तरफ एक युवा समाज सेवी जो अपनी मेहनत और लगन से सामाजिक दृष्टिकोण से अच्छा मुकाम हासिल कर चुके हैं और समाज सेवा में विगत कई सालों से अपनी योगदान देते आ रहे हैं चुनाव मैदान में उतरे हैं आज नामंकन के बाद बातचीत में अमरेश सिंह ने कहा कि हमारी पहली प्रार्थमिकता होगी किसानों के लिए हर वो पहल जो किसान हित के लिए हो क़्योंकि कृषि हमारे देश की विकाश की रीढ़ है और किसान हमारे लिए अन्नदाता रूपी भगवान बताते चले कि पंचायत जागेबरांव के मुखिया भी इनकी भाभी ही हैं वहीं मुखिया विकाश निधि से पंचायत का विकाश की बात करे तो बहुत ज्यादा विकाश कार्य इनके कार्यकाल में अभीतक हुआ है और इनके कार्य से पंचायत की जनता भी काफी खुश हैं वही पैक्स की बात करे तो लगभग 15 सालों से मुकेश सिंह उर्फ बबलू सिंह अध्यक्ष पद पर बने हुए हैं लेकिन इसबार चुनौती बहुत ही कठिन है क़्योंकि इनके प्रतिद्वंद्वी अमरेश सिंह इनपर बढ़त बनाये हुए दिख रहे हैं कारण की अमरेश सिंह विगत कई सालों से सामाजिक कार्य में अपनी भूमिका अदा करते आ रहे हैं और युवाओं में उनका काफी लोकप्रियता है ...
रिपोर्टर