महाविकास आघाडी ने महाराष्ट्र को खड्डे में डालने का किया काम : सीएम शिंदे
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Nov 14, 2024
- 49 views
कल्याण : महाविकास आघाडी ने महाराष्ट्र को खड्डे में डालने का काम किया है उसके सत्ता में महाराष्ट्र तीसरे नंबर पर था और अब महायुति की सत्ता आने पर फिर से सब पहले नंबर पर आ गया है कल्याण में विकास के लिए दो हजार करोड़ दिया गया । लाडली बहनो को सिर्फ हजारों नही बल्कि करोड़पति बनाने का लक्ष्य है ।
कल्याण पश्चिम विधासनसभा सीट से शिवसेना शिंदे गुट के अधिकृत उम्मीदवार विश्वनाथ भोईर के महाविजय संकल्प सभा मे जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विरोधी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि बदलापुर में जब एक युवक ने अपराध किया था तो ट्रेन को रोक दिया गया और अपराधी पर गोलीबारी की गयी । बहनों को मजबूती देने के लिए लाडली बहन योजना का शुभारंभ किया गया जिसके माध्यम से 1500 दिया गया और महायुति की सत्ता आने के बाद यह और भी आगे तक बढेगा ।
सीएम शिंदे ने कहा कि हमारा मकसद बहनों को आत्मनिर्भर बनाना है । हमारी सरकार रोटी कपड़ा और मकान इन सब पर कार्य कर रही है इतना ही नही हमारी सरकार ने प्रशिक्षण भत्ता भी देने का काम किया है इसके अलावा शहरों के साथ गावो के भी विकास का लक्ष्य महायुति का है ताकि गाँव किसी भी मायने में पीछे ना रह सके ऐसे अनगिनत निर्णय है जो हमारी सरकार कर रही है और आगे भी इस तरह के कई योजनाएं महायुति की सरकार लेकर आनेवाली है ।
सीएम शिंदे ने कहा कि विरोधी पार्टी कहती है सरकार में आने पर योजना बंद करेंगे अरे उनको यह कहना चाहिए कि और योजनाएं चालू करेंगे वे मंदिरों को बंद करते हैं और हम बढ़ावा देते हैं । सीएम ने खुद को एक कॉमन मैन कहते हुए बोला महायुति की सरकार आयी तो महाराष्ट्र का और उसके साथ आप सभी का विकास होगा । पिछले ढाई साल का कार्यकाल देख लिया जाय तो शहर में विकास के लिए करोड़ो की निधि महायुति की सरकार में ही आयी है महाविकास आघाडी ने तो सिर्फ डुबाने का काम किया है उसके गठबंधन में विकास कार्य नही हो रहा था जिसके लिए उस पार्टी को त्यागने का निर्णय लेना पड़ा ।
शिंदे ने कहा कल्याण पश्चिम में विकास के लिए एक भी पैसा कम नही पड़ने देंगे जो भी निधि लगेगी उसे महायुति सरकार से लेकर आने का काम हमारा है । करीब 50 साल तक कांग्रेस ने राज्य किया लेकिन कभी भी संविधान दिन नही मनाया जिसे पीएम नरेंद्र मोदी ने मनाया महाविकास आघाडी के समय मे सिर्फ 20 करोड़ की निधि आयी, जबकि महायुति की सत्ता आते ही 2000 करोड़ की निधि को मंजूरी दी गयी सरकार पलटने की जरूरत इसलिए पड़ी की महाविकास आघाडी के शासन में महाराष्ट्र गर्त में जा रहा था और उसे बाहर निकालने के लिए महायुति की सरकार लानी जरूरी थी जिसके लिए हमने यह कदम उठाया और सरकार को ही बदल दिया फिर महाराष्ट्र में महायुति की सत्ता आ गयी और विकास की लहर दौड़ गयी । वही इस अवसर पर उभाटा गट के पदाधिकारियों ने जाहिर रूप से मुख्यमंत्री की मौजूदगी में शिंदे गट का झंडा थाम प्रवेश किया है।
रिपोर्टर