स्वास्थ्य विभाग द्वारा वितरण किए गए फाइलेरिया की दवा सेवन करने से महिला हुई अचेत

मिर्जापुर ।। सीखड मिर्जापुर क्षेत्र के बगहा गांव निवासी मंजू देवी पत्नी भैया लाल को स्वास्थ्य विभाग द्वारा आंगनबाडी कार्य कृतियों के माध्यम से फाइलेरिया की दवा वितरित की जा रही थी जिसकी सेवन करने के बाद महिला मंजू देवी कि एक घंटे बाद हालत नाजुक होने लगी हालात बिगड़ते देख परिजन देर रात निजी हॉस्पिटल जख्निय डॉक्टर सिलवन्त राय के यहां अचेतावस्था में एडमिट कराया डॉक्टर द्वारा इलाज करने के बाद इस स्थिति में सुधार होने पर सुबह  मंजू देवी को डिस्चार्ज किया इस संदर्भ में मंजू देवी के पति का कहना है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा फाइलेरिया की टेबलेट दी गई थी जिससे आज शाम सात बजे सेवन करने के बाद आठ बजे हालत खराब होने लगी देखते ही देखते हैं मंजू देवी बेहोश हो गई हाथ पैर ठंडा होने लगा जिसे हम लोग तुरंत लेकर रात्रि आठ बजे जख्ऩिय दवा के लिए निकल पड़े वहां पर इलाज शुरू होने के  दो घंटे बाद स्थिति नियंत्रण में हुई रात हॉस्पिटल में ही में रुककर गुजारना पडा  अब पहले से काफी आराम महसूस कर रही हैं इस संदर्भ में जब सीखड प्रभारी डॉक्टर सुदीप कुमार सिंह से फोन पर संपर्क ग्यारह बजे करना चाहा तो फोन बन्द बता रहा था इस घटना से गांव में दहशत और आक्रोश देखा जा रहा है जिसकी चर्चा पूरे गांव में हो रही थी

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट