137 भिवंडी पूर्व विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांग सक्षम, सखी और युवा मतदान केंद्रों की विशेष व्यवस्था

भिवंडी। 137 भिवंडी पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विशेष व्यवस्थाओं के तहत मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है। दिव्यांग कर्मचारियों द्वारा संचालित सक्षम मतदान केंद्र दांडेकर स्कूल शिशुविहार मतदान केंद्र क्रमांक 103 पर बनाया गया है। यहां सभी कर्मचारी दिव्यांग होंगे। इसके अलावा, सखी मतदान केंद्र भिवंडी महापालिका स्कूल नंबर 51, भादवड केंद्र क्रमांक 317 पर स्थापित किया गया है, जहां सभी महिला कर्मचारी तैनात रहेंगी। वहीं, भिवंडी कॉलेज मतदान केंद्र क्रमांक 127 पर युवा मतदान केंद्र स्थापित किया गया है, जिसे युवा कर्मचारी संचालित करेंगे। निवाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार, सभी मतदान केंद्रों पर मोबाइल फोन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है। हर मतदान केंद्र पर वेब कास्टिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही, मतदाताओं के लिए छायादार मंडप, बैठने की व्यवस्था, पीने के पानी की सुविधा और शौचालय की व्यवस्था की गई है। दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं के लिए रिक्षा सेवा, व्हीलचेयर सुविधा, और छोटे बच्चों के लिए पालना घर (हिरकणी कक्ष) बनाया गया है। यहां आशा वर्कर्स की तैनाती की गई है। प्रशासन ने सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुविधाएं प्रदान करने का पूरा प्रयास किया है। मतदान के लिए मतदाताओं को आयोग द्वारा निर्धारित मूल पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। किसी अन्य दस्तावेज को मान्यता नहीं दी जाएगी। 137 भिवंडी विधानसभा निर्वाचन अधिकारी अमित सानप ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और इस लोकतांत्रिक पर्व को उत्साहपूर्वक मनाएं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट