चुनाव प्रचार में शामिल पालिका कर्मचारियों पर गिरी गाज।5 कर्मी निलंबित

भिवंडी। भिवंडी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता के उल्लंघन और चुनाव प्रचार में शामिल होने के आरोप में पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने कड़ा कदम उठाते हुए चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई ने नगर पालिका में हड़कंप मचा दिया है। संदिप लक्ष्मण मोरे नामक एक व्यक्ति ने 136 भिवंडी (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र के सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी के कार्यालय में इन कर्मचारियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप था कि ये कर्मचारी चुनाव प्रक्रिया में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से शामिल होकर आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। शिकायत के आधार पर सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी ने महाराष्ट्र नागरी सेवा (वर्तणुक) नियमों के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद सफाई निरीक्षक सुभाष दोंदे, लीलाधर जाधव, शशिकांत पीलाजी घाडगे, सफाई मुकादम संदीप पांडुरंग जाधव, बारनिशी विभाग के लिपिक लक्ष्मण घाडगे, और आरोग्य विभाग की लिपिक श्रीमति अदिती डुंबरे के खिलाफ जांच शुरू की गई। जांच के बाद, आयुक्त अजय वैद्य ने सफाई कर्मचारी तुषार दगडू शेलार, लीलाधर धोडू जाधव, विनायक मारूती खोंडे,शशिकांत पीलाजी घाडगे और अदिती अविनाश डुंबरे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई से पालिका कर्मचारियों के बीच खलबली मच गई है। चुनावी प्रक्रिया के दौरान कर्मचारियों की यह लापरवाही प्रशासन के लिए गंभीर मुद्दा बन गई है। आयुक्त अजय वैद्य ने साफ शब्दों में कहा है कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। शिकायतकर्ता संदिप लक्ष्मण मोरे ने अपने दावों को साक्ष्यों के साथ सहायक चुनाव अधिकारी के पास प्रस्तुत किया। आरोप है कि इन कर्मचारियों ने राजकीय और निर्दलीय उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार कर आचार संहिता का उल्लंघन किया। इस घटना ने न सिर्फ भिवंडी में बल्कि पूरे प्रशासनिक महकमे में सनसनी फैला दी है। चुनावी प्रक्रिया की शुचिता बनाए रखने के लिए प्रशासन ने यह कदम उठाया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट