आखिरकार तृतीय पंथीय व पुलिस की दूर हुई गलतफहमी

तृतीय पंथियों ने उत्साह पूर्वक किया मतदान

कल्याण : 142 कल्याण पूर्व विधानसभा क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों के साथ हुई एक गलतफहमी के चलते तृतीय पंथीय के मतदाताओं ने आज विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का फैसला किया था। हालांकि, चुनावी अधिकारियों और कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका के अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद इस गलतफहमी का समाधान हुआ। इसके बाद तृतीय पंथियों के मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान में हिस्सा लिया।

दरअसल, पुलिस विभाग व किन्नर समाज मे कुछ नासमझ हो गया था जिसके कारण किन्नरों ने मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया था जैसे ही इसकी सूचना आयोग को लगी । चुनाव अधिकारियों, केडीएमसी के अधिकारियों और पुलिस प्रशासन ने इस संवेदनशील मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए सभी की गलतफहमियों को दूर किया।

तृतीय पंथीय के मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने में 142-विधानसभा क्षेत्र के केंद्रीय चुनाव निरीक्षक अमित शर्मा, अपर पुलिस आयुक्त (ठाणे) संजय जाधव, चुनाव अधिकारी रमेश मिसाल, परिमंडल-3 के पुलिस उपायुक्त अतुल झेंडे, महानगरपालिका के अतिरिक्त आयुक्त हर्षल गायकवाड़, स्वीप के जिला नोडल अधिकारी संजय जाधव और स्थानीय वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा, जिला कलेक्टर और जिला चुनाव अधिकारी अशोक शिनगारे तथा कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका की आयुक्त डॉ. इंदु रानी जाखड़ ने भी समय-समय पर मार्गदर्शन प्रदान किया।

"यह मामला केवल गलतफहमी का परिणाम था" – जिला आइकॉन नीता केणे ने स्पष्ट किया कि यह घटना केवल गलतफहमी के कारण हुई थी, उन्होंने कहा कि किन्नर समुदाय को मुख्यधारा में लाने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत है। नीता केणे ने आशा व्यक्त की कि आज के सकारात्मक प्रयासों से किन्नर समाज को मुख्यधारा में स्थान मिलेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट