
दोस्तों ने ट्रायल के बहाने व्यवसायी की बाइक उड़ाई, पुलिस में मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 03, 2024
- 203 views
भिवंडी। दोस्तों के बीच विश्वास को तोड़ने वाली एक हैरान कर देने वाली घटना में हुई है। जहां पर दो दोस्तों ने मिलकर अपने वाहन व्यवसायी मित्र की बाइक ट्रायल के बहाने चुरा ली। घटना भिवंडी के निजामपूरा इलाके में हुई। पीड़ित व्यवसायी सरफराज नियाज शेख (43) ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, सरफराज भिवंडी के पटेल नगर इलाके में रहते हैं और निजामपूरा में न्यू मैक्स मोटार्स नाम से बाइक खरीद-फरोख्त का व्यवसाय चलाते हैं। घटना 24 नवंबर की है, जब आरोपी राहुल विलास लिंगे (30) अपने एक साथी के साथ उनकी दुकान पर पहुंचा। दोनों ने होंडा यूनिकॉर्न बाइक, जिसकी कीमत 60,000 रुपये बताई गई है, ट्रायल के लिए मांगी। सरफराज ने अपने दोस्त राहुल पर भरोसा करते हुए उन्हें बाइक सौंप दी। लेकिन आरोपी और उसका साथी बाइक लेकर गायब हो गए और उसे लौटाने या कीमत चुकाने से साफ इनकार कर दिया। जब बाइक वापस नहीं मिली, तो सरफराज ने 2 दिसंबर को निजामपूरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने राहुल और उसके साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है। निजामपूरा पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भा.न्या.सहिता की धारा 316(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उपनिरीक्षक भवर मामले की जांच कर रहे हैं और आरोपियों को पकड़ने के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है
रिपोर्टर