
भिवंडी से गायब 60 बच्चों में से 18 बरामद 42 की तलाश जारी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 04, 2024
- 586 views
भिवंडी। भिवंडी शहर में पिछले 11 महीनों के भीतर 60 नाबालिग बच्चों के लापता होने की घटनाओं ने पुलिस और समाज को हिला कर रख दिया है। ठाणे परिमंडल-2 के पुलिस उपायुक्त डॉ. मोहन दहीकर ने जानकारी दी है कि अब तक 18 बच्चों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है, जबकि 42 बच्चों की तलाश के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
शहर के शांतीनगर इलाके में विधानसभा चुनाव के दौरान एक साढ़े तीन साल का बच्चा मोहम्मद अंसारी लापता हो गया था। पुलिस ने जांच में पाया कि पड़ोसी मोहम्मद यूनुस शाह ने बच्चे को अपहरण कर मुंबई के दो व्यक्तियों को 60,000 रुपये में बेच दिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने शाह को गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसके बाद इस बाल तस्करी का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने बच्चे को छुड़ाकर खरीदने वाले दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
शहर में बड़ी संख्या में कामगार वर्ग के लोग रहते हैं, जो बच्चों को अक्सर घर में अकेला छोड़कर काम पर जाते हैं। इसी का फायदा उठाकर अपराधी बच्चों को अपहरण कर लेते हैं। कई मामलों में बच्चे रास्ता भटक जाते हैं, तो कुछ को मजदूरी और तस्करी के लिए मजबूर किया जाता है। पुलिस के अनुसार, लापता हुए 60 बच्चों में से 18 को अब तक बरामद किया गया है, जबकि 42 बच्चे अभी भी गायब हैं। पुलिस ने हरसंभव प्रयास करते हुए बचाव अभियान तेज कर दिया है। भिवंडी पुलिस ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों पर कड़ी निगरानी रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस की कोशिशों के बावजूद, अभी भी 42 मासूमों का अता-पता नहीं चल पाया है। यह स्थिति समाज के लिए एक चेतावनी है
रिपोर्टर