
गोदाम में भीषण आग, हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 06, 2024
- 213 views
भिवंडी। भिवंडी तालुका के रहनाल गांव के प्रेरणा कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार दोपहर एक गोदाम में भीषण आग लग गई। इस आग में पूरा गोदाम जलकर खाक हो गया। गोदाम में हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक सामान का बड़ा भंडार रखा हुआ था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गोदाम में वेल्डिंग का काम चल रहा था, जिसके दौरान आग लगने की संभावना जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही भिवंडी अग्निशमन दल की दो गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया। लेकिन तब तक पूरा गोदाम आग की चपेट में आ चुका था।
स्थानीय प्रशासन और अग्निशमन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद रहे। आग लगने के कारणों की जांच जारी है, और अधिकारियों ने गोदाम में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की आशंका भी जताई है। इस घटना से प्रेरणा कॉम्प्लेक्स और आसपास के इलाकों में अफरातफरी मच गई। हालांकि, समय पर आग पर काबू पाने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई। स्थानीय निवासियों ने गोदामों में सुरक्षा उपायों को सख्त करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
रिपोर्टर