बरसठी पुलिस ने तमंचे और कारतूस के साथ युवक को किया गिरफ्तार

जौनपुर, बरसठी: अपराध और अवैध हथियारों पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बरसठी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गोपालपुर रनापुर चौराहे के पास से एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से एक अवैध देसी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया।

पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शैलेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने 22 वर्षीय अभियुक्त संदीप पाण्डेय उर्फ शनि को हिरासत में लिया। इस कार्रवाई को उपनिरीक्षक जितेन्द्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल ओमप्रकाश यादव और शेरबहादुर यादव ने अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त पर पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने अभियान को आगे भी जारी रखने की बात कही है ताकि क्षेत्र में अपराधियों पर कड़ा प्रहार किया जा सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट