भिवंडी में बिजली चोरी का मामला दर्ज

भिवंडी।  भिवंडी के वलपाडा ग्लोब कॉम्प्लेक्स में बिजली चोरी का मामला प्रकाश में आया है। टोरेंट पॉवर कंपनी के एक्जीक्यूटिव कर्मचारी की शिकायत पर शांतीनगर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

पुलिस के मुताबिक आरोपी वलगांव निवासी बंडु लाडकू पाटिल और मनोज पाटील ने टोरेंट पॉवर के  बी2 1108021 नंबर की विद्युतमीटर इकाई से छेड़छाड़ कर अनधिकृत रूप से बिजली का उपयोग किया और 5473 यूनिट बिजली चोरी कर करीब 1,10,173.82 का नुकसान टोरेंट पॉवर कंपनी को पहुंचाया। शांतीनगर पुलिस ने विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच पुलिस अधिकारी घोलप कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट