
बिजली विभाग के दो बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार
- Hindi Samaachar
- Jun 07, 2018
- 529 views
पवन मिश्रा....
जौनपुर । जिले के हाइडिल स्थित बिजली विभाग में गुरुवार को छापेमारी कर विजिलेंस की टीम ने 20 हजार रुपए के साथ दो बाबुओं को गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक पर्मानेन्ट तो दूसरा संविदा पर रखा गया है। दोनों के खिलाफ लाइन बाजार थाने में प्राथमिकि दर्ज की गयी है।
गिरफ्तारी के बाद सैकड़ों की संख्या में बिजली विभाग के लोग लाइन बाजार थाने पर पहुंच गए थे। जिन्हें चेताते हुए एसओ ने खदेड़ दिया। वैसे पिछले एक माह में जिले में विजिलेंस की टीम ने चार लोगों को घूस लेते गिरफ्तार किया। इसका मतलब की जिले में बड़े पैमाने पर घूस लिया जा रहा है। जो हिम्मत दिखा रहे उनके माध्यम से घृस लेने वाले पकड़े जा रहे हैं।
बक्शा के मूल निवासी फौज से रिटायर हुए सुबेदार विरेन्द्र कुमार सिंह शहर में सहकारी कालोनी में रहते हैं। फौज में इन्टीजिलेन्स विभाग में थे। शहर के मकान में लगे वैध विद्युत कनेक्शन का बकाया बिल डेढ़ लाख आया था। मीटर भी जला था। आरोप है कि माह फरवरी से ठीक कराने के लिए बिजली विभाग में दौड़ रहे थे। विभाग में अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड तृतीय एसके सनोरिया से मुलाकात की। प्रार्थना पत्र मार्क करते हुए सनोरिया ने पुष्कर श्रीवास्तव के पास भेज दिया। कहा कि उनसे कह दो कि हमसे फोन पर बात कर लेंगे। सिंह का आरोप है कि पुष्कर ने कहा कि मीटर बदलकर रीडिंग कम हो जाएगी। पैंतालिस हजार रुपया लगेगा। फरवरी से दौड़ते-दौड़ते परेशान होने पर विरेन्द्र कुमार ने सौदा तय कर लिया साथ ही विजिलेंस को भी सूचित किया। दो दिनों तक लगातार बाइक से वाराणसी जाने के बाद सबकुछ तय हो गया कि कैसे क्या करना है। तयशुदा कार्यक्रम के तहत विजिलेंस की टीम जौनपुर बिजली विभाग में गुरुवार को 12 बजे पहुंच गयी। विरेन्द्र को बीस हजार रुपया रंग लगाकर भेजा गया। पुष्कर के आफिस में पहुंचने के बाद विरेन्द्र ने पुष्कर को मांग के मुताबिक बीस हजार रुपया दिया। पुष्कर ने पैसा लेने के बाद संविदा पर रखे गए बाबू विवेक श्रीवास्तव को पकड़ा दिया। उसी समय विजिलेन्स वाले पहुंच गए और पुष्कर व विवेक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी की खबर लगते ही बिजली विभाग में हड़कम्प मच गया।
रिपोर्टर