
अवैध रेत खनन पर कार्रवाई के लिए सांसद सुरेश म्हात्रे ने अपर जिलाधिकारी से की मुलाकात
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 31, 2024
- 388 views
भिवंडी। भिवंडी और ठाणे क्षेत्र में खाड़ी के पानी से बड़े पैमाने पर अवैध रेत खनन हो रहा है। रेत माफिया डेजर और सक्शन पंप की मदद से खुलेआम रेत का अवैध खनन कर रहे हैं। इस गंभीर समस्या को देखते हुए भिवंडी लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा ने राजस्व विभाग से डेजर और सक्शन पंप के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस मुद्दे को लेकर सांसद बाल्या मामा ने हाल के दिनों में नागले बंदर और भिवंडी तहसीलदार कार्यालय में अधिकारियों से मुलाकात कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। सोमवार को उन्होंने ठाणे जिला कलेक्टर कार्यालय में अपर जिलाधिकारी मनीषा जायभाये से मुलाकात कर अवैध रेत खनन में इस्तेमाल होने वाले डेजर और सक्शन पंप पर कार्रवाई की मांग की। बैठक के दौरान क्षेत्र के कई स्थानीय रेत खनन व्यवसायी भी मौजूद रहे।
गौरतलब हो कि भिवंडी के खाड़ी किनारे स्थित गांवों में परंपरागत रूप से "डुबी मारकर" रेत खनन का व्यवसाय वर्षों से चल रहा था। लेकिन मेरीटाइम बोर्ड द्वारा बनाए गए नियमों के चलते अब डेजर और सक्शन पंप के जरिए रेत खनन की अनुमति दी गई है। इससे हजारों स्थानीय लोगों और डुबी मारकर रेत निकालने वाले परंपरागत व्यवसायियों का रोजगार खत्म हो गया है। सांसद बाल्या मामा ने इस नई प्रक्रिया को खनन माफिया के बढ़ते प्रभाव का कारण बताते हुए इसे अवैध करार दिया और तुरंत कार्रवाई की मांग की। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी मनीषा जायभाये ने आश्वासन दिया कि अगले आठ दिनों के भीतर अवैध रेत खनन में इस्तेमाल हो रहे डेजर और सक्शन पंप के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही मेरीटाइम बोर्ड द्वारा दी गई खनन अनुमति की शर्तों की भी जांच की जाएगी। सांसद बाल्या मामा ने इस आश्वासन पर भरोसा जताते हुए कहा कि अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए वह राजस्व विभाग के साथ लगातार संपर्क में रहेंगे। स्थानीय जनता ने इस कदम का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि इससे अवैध खनन पर रोक लगेगी।
रिपोर्टर