हत्यारे विशाल गवली को कब मिलेगी फाँसी ? कब मासूम बच्ची की आत्मा को मिलेगी शांति : जनता

कल्याण : कल्याण के बलात्कार और हत्या मामले में संलिप्त अपराधी विशाल गवली को फाँसी देने की मांग लगातार कल्याण में की जा रही है, लेकिन अब तक विशाल को जिंदा ररखा गया है जिससे अब जनता में यह संदेह उत्पन्न हो रहा है कि इस नराधम को कही ना कही बचाने का प्रयास किया जा रहा है क्योंकि बदलापुर की घटना में तत्काल कार्यवाई करते हुए अपराधी को गोली मार दी गयी थी पर कल्याण के इस नराधम विशाल के साथ ऐसा कुछ ना किया गया है जिससे जनता में सरकार के खिलाफ नाराजगी फैली हुई है । उनका कहना है कि पता नही कब हत्यारे गवली को फाँसी मिलेगी और ना जाने कब मासूम बच्ची की आत्मा को शांति मिलेगी ।

गौरतलब हो कि कल्याण पूर्व में करीब 10 दिन पूर्व नराधम विशाल गवली ने नाबालिक बच्ची के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी थी इस घटना के बाद पूरा कल्याण शहर सदमे में आ गया सभी परिजन अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गए बहुतों में नो अपने बच्चों को अकेले आने जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया । वही मृतक मासूम को न्याय दिलाने व कुख्यात अपराधी विशाल गवली को फाँसी की सजा या उसका एनकाउंटर करने की मांग लेकर कैंडल मार्च, निषेध मोर्चा व मूक प्रदर्शन कर विशाल रैली निकाली गई और हत्यारे विशाल को मौत की सजा देने की मांग की जाने लगी हाल ही में पत्रिपुल के लोगो ने भी मोर्चा निकाल अपना रोष प्रकट किया और हत्यारे विशाल को जल्द से जल्द फाँसी की सजा देने की मांग की ।

दूसरी तरफ बीजेपी विधायक सुलभा गायकवाड ने मुख्यमंत्री फड़णवीस से पीड़ित परिजनों के साथ जाकर मुलाकात की मुख्यमंत्री ने परिजनों को आश्वासन दिया कि उज्ज्वल निकम इस मामले में सरकारी वकील के तौर पर काम करेंगे और दो से तीन महीने में आरोपियों को फांसी दे दी जाएगी सरकार आपके पीछे है पर लोगो का कहना है कि कल्याण पश्चिम के मामले में सीएम ने तत्काल निर्णय सुना दिया तो इस मामले में इतना सोचने की जरूरत ही क्या है । बदलापुर की तरह ही इस हत्यारे का एनकाउंटर कर देना चाहिए था अब तक पर इतना लंबा समय क्यो ? ऐसे हत्यारे को समाज मे एक भी दिन जिंदा रहने का अधिकार नही है । इस मामले में पीड़ित लड़की के पिता ने कहा, 'उस इलाके में विशाल का आतंक था वह नशे के आदी लोगों को घर पर बैठाकर गांजा देता था। एक बार जब मेरी बेटी उनके घर गई तो विशाल गवली के पिता ने मेरी बेटी को एक ग्राहक को पूड़ी देने के लिए भेजा। जब मुझे यह पता चला तो मैंने अपनी बेटी को डाटा, मारा और उसके घर जाने से मना किया फिर विशाल ने बच्ची के साथ छेड़छाड़ किया था जिसके जुर्म में वह जेल से जमानत पर रिहा होकर आया था और उसने मेरी बच्ची को मौत के घाट उतार दिया ।

भाजपा व महेश गायकवाड़ का एक दूसरे पर राजनीतिक हमला 

वही कल्याण की इस घटना पर राजनीति शुरू हो गई है महेश गायकवाड ने आरोप लगाया कि विशाल बीजेपी का कार्यकर्ता है बीजेपी विधायक उन्हें बचा रहे हैं, जबकि बीजेपी जिला अध्यक्ष नरेंद्र सूर्यवंशी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया । उनका कहना है कि विशाल गवली का बीजेपी से कोई संबंध नहीं है बल्कि विशाल ने पोस्ट किया था कि महेश गायकवाड़ को विधायक बनना चाहिए सूर्यवंशी ने आरोप लगाया कि वह महेश गायकवाड़ के समर्थक है ।

हत्यारे विशाल गवली का अपराधिक इतिहास :

इस मामले में प्रतिदिन नया खुलासा हो रहा है अब यह कहा जा रहा है कि विशाल मानसिक रूप से पीड़ित था, लेकिन यदि ऐसा था कि ऐसे जानवर को अब तक खुला क्यो छोड़ा गया था उसको जमानत ही क्यो दी गयी थी । वही इस मामले की जांच चल ही रही थी कि एक और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि विशाल गवली दस साल से नाबालिग लड़कियों और लड़कों का यौन शोषण कर रहा था । मिली जानकारी के अनुसार विशाल गवली पर 2015 में हमला करने का मामला दर्ज हुआ था । उसके बाद 2016 में एक नाबालिग लड़की से यौन उत्पीड़न का मामला आया । उसके पश्चात 2019 व 2020 में विशाल गवली को तड़ीपार किया गया था लेकिन उसने आदेश का उल्लघंन किया और उसपर मामला भी दर्ज हुआ 2021 में एक लड़की के साथ कुकृत्य का मामला आया 2022 में लूट का मामला दर्ज हुआ उसके बाद 2023 में फिर से एक नाबालिग लड़की के साथ कुकृत्य कियव और अब 2024 में पुनः एक नाबालिक बच्ची के साथ बलात्कार व हत्या का मामला आया । इतना सब कुछ होने के बाद भी अब तक इस हत्यारे पर कड़ी कार्यवाई नही की गई जिसको लेकर लगातार जनता द्वारा आंदोलन किया जा रहा है । ऐसे जघन्य अपराधी को मौत की सजा मिलनी ही चाहिए यही जनता की मांग है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट