भिवंडी में 'एक शाम गौमाता के नाम' भजन संध्या का भव्य आयोजन

भिवंडी।  गायत्री परिवार ट्रस्ट भिवंडी द्वारा संचालित श्रीराम कृष्ण गौशाला के सहयोग के लिए आगामी 24 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति के पावन अवसर पर 'एक शाम गौमाता के नाम' विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन जय जय राजस्थान और गायत्री परिवार के तत्वावधान में भिवंडी के सच्चाई माता मंदिर, चरणी पाड़ा, राहनाल में होगा। कार्यक्रम में राजस्थान के सिरोही जिले की सुप्रसिद्ध भजन गायिका नीता नायक एंड पार्टी अपनी मधुर आवाज में भजनों की प्रस्तुति देंगी। आयोजन को सफल बनाने के लिए गायत्री प्रज्ञा पीठ, कामतघर में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम की व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुए कार्य समितियों का गठन किया गया। बैठक में कार्यक्रम संयोजक उपेंद्र जोशी, राज कुमार शर्मा, देवेंद्र राजपुरोहित, दलपत सिंह राजपुरोहित, भरत पटेल, लाल सिंह राजपूत, मंछाराम कुमावत, विपुल खंडेलवाल, देवाराम कुमावत, लालाराम चौधरी,पी.डी.यादच सहित सैकड़ों गौसेवक उपस्थित थे। सभी ने कार्यक्रम को भव्य और यादगार बनाने के लिए अपनी जिम्मेदारियां संभालने का संकल्प लिया।यह आयोजन न केवल धार्मिक भावना को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि गौसेवा और संस्कृति के संरक्षण के लिए भी प्रेरणा देगा। स्थानीय नागरिकों और भक्तों से इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट