लापता युवती का एक सप्ताह बाद मिला शव
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Jan 08, 2025
- 24 views
कल्याण : महाराष्ट्र के कल्याण इलाके में 31 दिसंबर को एक युवती घर से काम पर जाने के बाद लापता हो गई थी। यह युवती कल्याण पश्चिम स्थित सहजानंद चौक के एक दुकान में काम करती थी। लेकिन देर रात तक जब वह घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने बाजारपेठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में शुरुआत में गंभीरता नहीं दिखाई, जिससे परिवार को खुद ही उसकी तलाश करनी पड़ी। आठ दिनों तक परिवार ने सरकारी अस्पतालों और अन्य जगहों पर युवती का पता लगाने की कोशिश की। अंततः ठाणे सिविल अस्पताल पहुंचने पर उन्हें जानकारी मिली कि उनकी बेटी का शव वहां रखा हुआ है।
बताते चले कि युवती के परिजनों को छानबीन के दौरान उत्तर प्रदेश निवासी सुमित विश्वकर्मा नामक युवक का फोन आया। सुमित ने बताया कि युवती उसके साथ थी, लेकिन ट्रेन से गिरने के बाद वह उससे बिछड़ गई। सुमित का दावा था कि उसे यह नहीं पता कि युवती कहां गई। पुलिस जांच में सामने आया कि सुमित, युवती का मित्र था। बताया जा रहा है कि युवती 31 दिसंबर को मुलुंड में उससे मिलने गई थी। रात में सुमित उसे छोड़ने के लिए ठाणे से रात 8:42 बजे की लोकल ट्रेन में सवार हुआ। भीड़ के कारण दोनों दरवाजे के पास खड़े थे। ठाणे और कळवा के बीच खाड़ी के पास, युवती ने चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश की, जिससे वह गिर गई। कुछ ही दूरी पर सुमित भी ट्रेन से गिर पड़ा और बेहोश हो गया। ठाणे जीआरपी के मुताबिक, सुमित को होश आने के बाद उसने अपने परिवार को सूचना दी और अस्पताल में भर्ती हो गया। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि सुमित खुद कैसे गिरा। क्या यह दुर्घटना थी, आत्महत्या का प्रयास था, या कुछ और हुआ?
वही मृतक के परिवार ने पुलिस पर गंभीरता न दिखाने का आरोप लगाया है। उन्होंने समय पर कार्रवाई की होती, तो शायद युवती की जान बचाई जा सकती थी।अब ठाणे जीआरपी और बाजारपेठ पुलिस पर युवती की मौत की सच्चाई सामने लाने का दबाव है। क्या युवती की मौत सिर्फ एक दुर्घटना थी, या इसके पीछे कोई साजिश है? यह सवाल अब भी बरकरार है।
रिपोर्टर