
डीएफओ चंचल प्रकाशम ने अधौरा प्रखंड में अनुसूचित जनजाति समुदाय के बीच वाटर वेलो व्हील का कराए वितरण
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jan 10, 2025
- 139 views
चैनपुर संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
कैमूर- जिले के अधौरा प्रखंड में बिहार सरकार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार के दिशा-निर्देशों पर, अनुसूचित जनजाति समुदाय के बीच एक खास वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में वन प्रमंडल पदाधिकारी चंचल प्रकाशम ने 40 लीटर क्षमता वाले वाटर वेलो व्हील का वितरण किया। खास बात यह है कि इस व्हील को उठाने की जरूरत नहीं है। यह पहिए की तरह चलता है, जिससे महिलाएं और बच्चे भी आसानी से पानी भर सकते हैं और अपने घरों तक ला सकते हैं।यह वाटर वेलो व्हील ग्रामीण महिलाओं और बच्चों के लिए बड़ी राहत साबित हो रहा है। इसे घुमाकर पानी भरना अब पहाड़ी क्षेत्रों में उनके लिए पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है।वहीं, इस अवसर पर लोंदा, सरायनर, पंचमाहुल, चाया, कोल्हुआ, कोटमदाग गांवों में भी स्क्रिप्ट अनुसार डिब्बा वितरण किया गया वाटर वेलो व्हील के वितरण में लोहरा के फॉरेस्टर सह पूर्वी भाग के प्रभारी रेंज ऑफिसर राकेश कुमार, अधौरा पश्चिमी भाग के रेंज ऑफिसर मंटू कुमार, वन पालक डुमरांवा नवीन कुमार, और अन्य कई अधिकारी भी मौजूद रहे।यह वितरण कार्यक्रम एक केंद्र प्रायोजित स्कीम का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों को लाभ पहुंचाना था इस पहल के तहत, सरकार का प्रयास है कि जंगलों की रक्षा करने वाले इन समुदायों के जीवन में सुधार हो और उन्हें आवश्यक संसाधन मिलें।यह वितरण कार्यक्रम एक छोटे कदम के रूप में इन ग्रामीणों की जिंदगी को बेहतर बनाने का प्रयास है। यह उनकी मेहनत और समर्पण के लिए एक सराहना भी है।आशा है कि इस पहल से इन गांवों की महिलाओं और बच्चों का जीवन और भी सशक्त बनेगा।
रिपोर्टर