भिवंडी में एक बांगलादेशी नागरिक की गिरफ्तारी

भिवंडी। वर्तमान में बांगलादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई तेज की गई है और विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर के रहने वाले बांगलादेशी नागरिकों की धरपकड़ जारी है। इस कड़ी में भिवंडी के कोनगांव इलाके की झोपड़पट्टी में रहने वाले एक बांगलादेशी नागरिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए नागरिक का नाम बिलाल अस्तुल बाउली (42 वर्ष) है, जो अस्मिता टेक्सटाइल मार्केट के पास झोपड़पट्टी में रह रहा था। कोनगांव पुलिस को इस बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ कोनगांव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट