रास्ते पर बनाई गई दीवार के विरोध में महिला का ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने अनशन

भिवंडी।  भिवंडी तालुका के दाभाड ग्राम पंचायत क्षेत्र में एक महिला ने अपने घर के सामने पारंपरिक रास्ते पर अवैध रूप से बनाई गई दीवार के विरोध में ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने अनशन शुरू कर दिया है। मौजे दाभाड की निवासी सरिता सदाशिव पाटील का आरोप है कि उनके घर के सामने के पारंपरिक रास्ते पर गांव के यशवंत शंकर पाटील ने अतिक्रमण कर सुरक्षा दीवार का निर्माण कर दिया है। इससे उनके घर की ओर जाने वाला रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है। सरिता पाटील ने इस अवैध निर्माण के खिलाफ कई बार ग्राम पंचायत प्रशासन से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने इस मामले की शिकायत गट विकास अधिकारी से भी की, लेकिन वहां भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्राम पंचायत प्रशासन ने निर्माण को हटाने के लिए नोटिस जारी की, लेकिन कार्रवाई नहीं की। इससे परेशान होकर सरिता पाटील ने अपने परिवार के साथ ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने अनशन आंदोलन शुरू कर दिया। उनका कहना है कि जब तक प्रशासन सुरक्षा दीवार को हटाने की कार्रवाई नहीं करता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट