काप अली इलाके में ड्रेनेज लाइन बिछाने का काम तुरंत रोकने की मांग

भिवंडी।  भिवंडी के काप आली क्षेत्र में भूमिगत सीवरेज पाइपलाइन कई जगहों पर टूटने और चेंबर खराब होने के कारण नगर प्रशासन ने नई ड्रेनेज लाइन बिछाने का काम शुरू किया है। हालांकि, इस कार्य की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। स्थानीय पूर्व नगरसेविका ज्योति दीपक नागरे ने आयुक्त को पत्र लिखकर इस काम को तुरंत रोकने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि ठेकेदार ने पुरानी ड्रेनेज लाइन को हटाए बिना उसी पर 10 इंच व्यास की नई लाइन बिछानी शुरू कर दी है। इसके अलावा, चेंबर को जमीन से दो फीट नीचे स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह पूरा काम निम्न गुणवत्ता का है, जिससे इसमें खर्च किया गया धन व्यर्थ जाएगा.ज्योति नागरे ने मांग की है कि नगरपालिका संबंधित विभाग के इंजीनियरों से इस काम की जांच कराए और पूरी बिछाई गई लाइन को हटाकर उनके मार्गदर्शन में नए सिरे से गुणवत्तापूर्ण काम करवाए। उन्होंने इस मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है ताकि जनता का धन व्यर्थ न हो।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट