12 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह संपन्न

भिवंडी। महंगाई के इस दौर में शादी समारोह का आयोजन करना आम परिवारों के लिए काफी खर्चीला हो गया है। दिखावे और भव्य शादी के कारण कई लोग कर्ज में डूब जाते हैं। ऐसे में गरीब और जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए सामूहिक विवाह आयोजनों की परंपरा को बढ़ावा दिया जा रहा है। भिवंडी के शांतीनगर क्षेत्र में हाफिज ग्रुप और यू.के. ग्रुप के संयुक्त प्रयास से बिलाल मस्जिद ग्राउंड में सामूहिक निकाह समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में शांतीनगर क्षेत्र के 12 गरीब परिवारों के जोड़ों का निकाह संपन्न हुआ

आयोजकों ने सभी नवविवाहित जोड़ों को गृह उपयोगी वस्तुएं जैसे अलमारी, पलंग, बर्तन और नववधुओं के लिए कपड़े उपहार स्वरूप दिए। इस मौके पर नवदंपतियों को आशीर्वाद देने के लिए सांसद सुरेश म्हात्रे समेत शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस समारोह को सफल बनाने के लिए हाफिज ग्रुप के हाफिज अक्रम खान, यास्मीन सिद्दीकी, मुमताज अंसारी, मंजूर अंसारी और अन्य सदस्यों ने विशेष मेहनत की। इस आयोजन से समाज में सादगीपूर्ण और सामूहिक विवाह की परंपरा को बढ़ावा मिला है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट