भिवंडी में "जश्न-ए-तालीम" कार्यक्रम में 2000 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

भिवंडी। भिवंडी शहर में विद्यार्थियों की प्रतिभा और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित "जश्न-ए-तालीम" कार्यक्रम में 2000 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस बात की जानकारी विधायक रईस शेख ने एक आयोजित पत्रकार परिषद में दी। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम कक्षा पहली से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया है, जिसमें देशभक्ति गीत गायन, चित्रकला, शब्द आरेखन (कैलिग्राफी), वकृत्व (भाषण), वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, मूकनाट्य, मेंहदी और रंगोली जैसी प्रतियोगिताएं शामिल हैं। इन प्रतियोगिताओं में उर्दू, मराठी, हिंदी, तेलुगु और अंग्रेजी माध्यम की 171 स्कूलों से कुल 1913 विद्यार्थियों ने भाग लिया है, जबकि विज्ञान प्रदर्शनी में 39 स्कूलों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षकों के लिए ग़ज़ल गायन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई है। इसके अलावा, स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने वाली महिलाओं के लिए "नॉमिनेशन स्पर्धा" रखी गई है, जिसमें पहली छह चयनित महिलाओं में से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली विजेता को 50,000 का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के अबूझार खान, जिया उर रहमान अंसारी, डॉ. रिजवान अंसारी और फहीम अहमद मोमिन ने विशेष मेहनत की है। "जश्न-ए-तालीम" प्रतियोगिता विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा निखारने और आगे बढ़ने का एक बेहतरीन मंच प्रदान कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट