प्रभाग 9 में सपा उम्मीदवार खान इकरा अयाज़ (डब्बल) भाई का रोड शो, दिखा जबरदस्त जनसमर्थन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 09, 2026
- 41 views
भिवंडी। भिवंडी महानगरपालिका चुनाव के तहत प्रभाग क्रमांक 9 में समाजवादी पार्टी (सपा) की ओर से चुनावी माहौल तेज होता नजर आ रहा है। शुक्रवार को सपा पैनल के प्रमुख उम्मीदवार खान इकरा अयाज़ (डब्बल) भाई ने गणेश सोसायटी, रावजी नगर सहित आसपास के इलाकों में भव्य रोड शो निकालकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। रोड शो के दौरान सपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला, वहीं “समाजवादी पार्टी जिंदाबाद” के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।
जानकारी के अनुसार, समाजवादी पार्टी ने प्रभाग क्रमांक 9 में पूरे पैनल के साथ चुनावी मैदान में उतरकर मजबूत दावेदारी पेश की है। पार्टी ने वार्ड (अ) से इस्माईल रंगरेज मोहम्मद युसुफ उर्फ मिर्ची, वार्ड (ब) से उम्मीदवार खान इकरा अयाज़ (डब्बल) वार्ड (क) से निलोफर सरफराज अंसारी और वार्ड (ड) से दीपक बलवंत वाणी को अपना प्रत्याशी बनाया है। खान इकरा अयाज़ (डब्बल) भाई इस पैनल के प्रमुख चेहरा माने जा रहे हैं। रोड शो के दौरान खान इकरा अयाज़ ने मतदाताओं से सीधे संवाद किया और सपा की नीतियों व स्थानीय विकास के मुद्दों को प्रमुखता से रखा। स्थानीय नागरिकों ने भी जगह-जगह फूल बरसाकर और हाथ हिलाकर उम्मीदवारों का स्वागत किया, जिससे सपा पैनल का मनोबल और मजबूत हुआ।
हालांकि इस प्रभाग में मुकाबला आसान नहीं माना जा रहा है। सपा के बागी विधायक रईस कासम शेख ने अपने समर्थकों को कांग्रेस पार्टी से टिकट दिलाकर सपा उम्मीदवारों के सामने खड़ा कर दिया है। इसके बावजूद सपा कार्यकर्ताओं का दावा है कि जनता के बीच पार्टी पैनल को व्यापक समर्थन मिल रहा है। प्रचार के दौरान बड़ी संख्या में लोग सपा उम्मीदवारों के साथ जुड़ते नजर आ रहे हैं। स्थानीय सपा नेताओं का कहना है कि प्रभाग 9 की जनता विकास, पारदर्शिता और स्थानीय समस्याओं के समाधान को लेकर समाजवादी पार्टी के साथ खड़ी है। रोड शो के दौरान मिले समर्थन से यह साफ संकेत मिल रहा है कि सपा पैनल इस प्रभाग में मजबूत स्थिति में है। भिवंडी मनपा चुनाव में जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे प्रभाग 9 में सियासी सरगर्मी और तेज हो गई है। आने वाले दिनों में अन्य दलों की रणनीति और सपा पैनल की आगे की चुनावी गतिविधियां इस मुकाबले को और रोचक बना सकती हैं।


रिपोर्टर