विवाहिता की फांसी लगने से हुई मौत पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर भेजा जेल

अनुमंडल संवाददाता सिगासन सिंह यादव की रिपोर्ट 

भभुआं(कैमूर)-- जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रामगढ़ में बीती मध्य रात्रि एक युवक ने डायल 112 पर अपनी पत्नी की मृत्यु की सूचना दी। सूचना मिलते ही भगवानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुँची। थाना अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि मृतका की पहचान 24 वर्षीय अमृता कुमारी, पत्नी वरेश पाण्डेय उर्फ राकेश पाण्डेय, निवासी रामगढ़ के रूप में हुई। पुलिस जब घर पहुँची तो अमृता कुमारी का शव कमरे में बेड पर मृत अवस्था में पाया गया।

परिजनों ने शुरुआती जानकारी में बताया कि महिला की मृत्यु फाँसी लगाने से हुई है। हालांकि, पुलिस ने पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद मृतका का अंतिम संस्कार पति वरेश पाण्डेय द्वारा पुलिस की देखरेख में किया गया।

इस बीच मृतका के मायके वालों ने मामले में हत्या की आशंका जताई है। मृतका के पिता जगदम्बा पाण्डेय ने भगवानपुर थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। आवेदन के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए मृतका के पति वरेश पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना अध्यक्ष ने बताया कि पूरे मामले की जांच जारी है और अग्रतर कार्रवाई की जा रही है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट